बक्सर: कहते हैं न कि शिक्षक छात्र के भविष्य का निर्माता होता है, शिक्षक ही छात्र रूपी मटके को आकार देता है। लेकिन इन दिनों ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जो शिक्षकों की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के बक्सर जिले से सामने आया है, जहां शिक्षक ने छात्राओं को नग्न कर डांस करवाया है। इतना ही नहीं जब छात्राओं ने इस काम के लिए शिक्षक को मना किया तो वे उन्हें पीटने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक छात्राओं को निर्वस्त्र कर नचवाता था। जब छात्राएं ऐसा करने से मना करती थीं, तब शिक्षक उनकी पिटाई किया करता था। 16 सितंबर को भी छात्र ऐसी ही हरकत कर रहा था, लेकिन एक छात्र क्लास में रह गया था। छात्र ने गांव में जाकर लोगों को शिक्षक के करतूत की जानकारी दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी। साथ ही आरोपी शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया।
Read More: गुम हो गया है पैन कार्ड तो न लें टेंशन… ऐसे पाए नया कार्ड, जानिए पूरा प्रोसेस
मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि अगर शिक्षक दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
4 hours ago