Teacher caught with minor girl : मामला मामला महाराष्ट्र के यवतमाल से है

नाबालिग छात्रा के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ाया शिक्षक, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, आदर्श शिक्षक का मिल चुका है पुरस्कार

नाबालिग छात्रा के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ाया शिक्षक! Teacher Caught with Minor Girl in Objectionable Position

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: August 8, 2021 12:22 pm IST

Teacher caught with minor girl

यवतमाल: कहते हैं शिक्षक ही छात्र के भविष्य का निर्माता है। लेकिन शिक्षक ही छात्र की जिंदगी खराब करने पर उतारू हो जाए, तो इसे क्या कहेंग। ऐसा ही एक मामला मामला महाराष्ट्र के यवतमाल से सामने आया है, जहां परीक्षा में अच्छे नंबर देने का लालच देकर शिक्षक पिछले साल से मासूम को अपनी हवस पूरी कर रहा था। वहीं, जब इस मामले का खुलासा हुआ तो ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी।

Read More: पत्नी को मारने स्पेशल ट्रिक लगाकर दिया था सायनाइड, दर्ज हुआ था दुर्घटनावश मौत का मामला, फिर ऐसे खुला राज

Teacher caught with minor girl : मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक इलाके के एक स्कूल में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक छात्राओं को को अच्छे नंबर देने का लालच देकर उनका यौन शोषण करता था। आरोपी पिछले दो साल से एक छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना रहा था। आरोपी शिक्षक छात्रा से कहता था कि तुम्हें अच्छे से सिखाऊंगा, अच्छे नंबर मिलेंगे। लेकिन शनिवार को ग्रामीणों को इस बात की भनक लग गई।

Read More: बड़ी खबर: दो सप्ताह के लॉकडाउन का ऐलान, नाइट कर्फ्यू सहित कुछ पाबंदियों में रियायत, इस प्रदेश में जारी किया गया आदेश

ग्रामीणों को जब शिक्षक की करतूतों का पता चला तो उन्होंने पूरे दल बल के साथ पहुंचकर स्कूल में दबिश दी और उसे रंगे हाथों धर दबोचा। इसके बाद शिक्षक की जमकर पिटाई हुई। बता दें कि इस घिनौने काम को अंजाम देने वाले इस शिक्षक को जिला परिषद के आदर्श शिक्षक होने का पुरस्कार भी मिल चुका है।

Read More: रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ Tokyo Olympics 2021 का समापन, बजरंग पुनिया ने किया भारत का प्रतिनिधित्व

 
Flowers