सबरीमला, 19 जनवरी (भाषा) त्रावणकोर देवस्व ओम बोर्ड (टीडीबी) ‘कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (सीआईएएल) के तकनीकी सहयोग से एक सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगा।
यह विश्व का पहला पूर्णतः सौर ऊर्जा से संचालित हवाई अड्डा होने के लिए प्रसिद्ध है।
अधिकारियों के अनुसार, टीडीबी अधिकारियों ने इस संबंध में रविवार को सन्निधानम में सीआईएएल के प्रबंध निदेशक एस सुहास के साथ बैठक की।
टीडीबी के अध्यक्ष पी एस प्रशांत ने कहा, ‘हमने प्रारंभिक चर्चा की।’
उन्होंने कहा कि सीआईएएल विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर रहा है और इस पहल के लिए तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है।
बैठक के बाद प्रशांत ने मीडिया को बताया कि टीडीबी, सीएसआर फंड का उपयोग करके सौर संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रहा है।
सबरीमला तीर्थ क्षेत्र में बिजली का वितरण और संचरण वर्तमान में राज्य के स्वामित्व वाले केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) द्वारा किया जाता है।
टीडीबी अधिकारियों के अनुसार, बोर्ड प्रतिवर्ष बिजली बिलों पर लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च करता है और प्रस्तावित सौर संयंत्र से इस खर्च में काफी कमी आने की उम्मीद है।
सुहास ने कहा कि हवाईअड्डा कंपनी ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बिना कोई परामर्श शुल्क लिए सबरीमला में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की गतिविधि शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा, ‘परामर्श प्रक्रिया दो महीने के भीतर पूरी हो जाएगी।’
भाषा शुभम रंजन
रंजन
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)