Tax Saving Tips in Hindi | Tax Saving Tips in Hindi : इन पांच तरीकों से आसानी से बचा सकते हैं टैक्स.. मिलेगा ब्याज के साथ कई तरह के बड़े फायदे.. आप भी पढ़े

Tax Saving Tips in Hindi : इन पांच तरीकों से आसानी से बचा सकते हैं टैक्स.. मिलेगा ब्याज के साथ कई तरह के बड़े फायदे.. आप भी पढ़े

Tax Saving Tips in Hindi : इन पांच तरीकों से आसानी से बचा सकते हैं टैक्स.. मिलेगा ब्याज के साथ कई तरह के बड़े फायदे.. आप भी पढ़े

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2024 / 10:08 PM IST
,
Published Date: August 12, 2024 10:08 pm IST

Tax Saving Tips in Hindi : नई दिल्ली। FY2023-24 के लिए आईटीआर फाइल किया जा चुका है। लोगों के रिफंड भी आने लगे हैं। जो लोग अब तक टैक्‍स फाइल नहीं कर पाए वो 31 दिसंबर तक बिलेटेड आईटीआर फाइल कर सकते हैं। लेकिन जो लोग रिटर्न दाखिल कर चुके हैं और अब उन्‍हें लग रहा है कि वो बीते साल अपना टैक्‍स बचा नहीं पाए, तो अब उनके पास भरपूर समय है टैक्‍स प्‍लानिंग का। यहां जानिए कुछ ऐसी स्‍कीम्‍स के बारे में जिनमें आप अच्‍छा खासा मुनाफा लेने के साथ टैक्‍स बेनिफिट भी ले सकते हैं।

Jan Samasya Nivaran Pakhwada : जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में प्रदेश भर में मिले 1.12 लाख आवेदन, 45 हजार मौके पर ही निराकृत

Public Provident Fund Account- PPF

पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट 15 सालों के लिए खोला जाता है। इसमें कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। सेफ इन्‍वेस्‍टमेंट होने के साथ ये बड़ा फंड भी तैयार कर सकता है। मौजूदा समय में इस स्‍कीम पर आपको 7।1 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज दिया जाता है। ये स्‍कीम EEE की कैटेगरी में आती है, तो आपका इनकम टैक्‍स तीन तरह से बचाती है। हर साल जमा राशि पर टैक्स नहीं लगता, ब्‍याज पर टैक्‍स नहीं लगता और मैच्योरिटी के समय मिलने वाली पूरी राशि भी टैक्‍स फ्री होती है यानी इन्वेस्टमेंट, इंट्रस्ट/रिटर्न और मैच्योरिटी तीनों में टैक्‍स की बचत होती है।

National Pension Scheme- NPS

Tax Saving Tips in Hindi : नेशनल पेंशन स्‍कीम (National Pension Scheme- NPS) एक लंबी अवधि का निवेश प्‍लान है। इसमें निवेश करने पर रिटायरमेंट की उम्र में आपको एक बड़ा फंड एकमुश्‍त मिलता है। साथ ही आपकी एन्‍युटी की रकम और उसकी परफॉर्मेंस के आधार पर मंथली पेंशन मिलती है। इसमें निवेश करके आपको तीन फायदे होंगे। पहला आप अपने लिए रिटायमेंट फंड इकट्ठा कर लेंगे, दूसरा फायदा कि आपको एन्‍युटी के जरिए रिटायरमेंट के बाद रेग्‍युलर इनकम होने लगेगी और तीसरा फायदा आप इस स्‍कीम में निवेश करके सेक्शन 80 CCD (1B) के तहत 50,000 रुपए की अतिरिक्त टैक्‍स छूट ले सकते हैं।

निर्मल लाइफस्टाइल रियल्टी के लिए ओबरॉय रियल्टी की समाधान योजना को मंजूरी

Health Insurance

आज के समय में हेल्‍थ इंश्‍योरेंस हर किसी की जरूरत बन गया है। हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के जरिए आप न सिर्फ खुद को और परिवार को सुर‍क्षा कवर दे सकते हैं, बल्कि हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने पर सेक्शन 80D के तहत डिडक्शन का लाभ भी ले सकते हैं।

Home Loan

अगर आप मकान खरीदने की प्‍लानिंग कर रहे हैं, तो ये आपके लिए बेहतर निवेश है। आजकल ज्‍यादातर लोग मकान या फ्लैट खरीदने के लिए बैंक से होम लोन लेते हैं। ऐसे में आप होम लोन के लिए ली गई राशि और इस पर लगने वाले ब्‍याज, दोनों पर टैक्‍स छूट ले सकते हैं। होमलोन की मूल राशि के 1.5 लाख रुपए सालाना पर आप टैक्स छूट ले सकते हैं, वहीं Section 24 के तहत मूलधन पर लगने वाले 2 लाख रुपए तक के ब्याज पर टैक्स छूट ले सकते हैं।

देशमुख ने मुझे बताया, गलत तरीके से एकत्रित धन राकांपा पार्टी कोष में गया: परमबीर सिंह

EPF Account

Tax Saving Tips in Hindi : नौकरीपेशा लोगों की सैलरी का एक हिस्‍सा EPF खाते में जाता है। इस पर Section 80C के तहत आपको पीएफ अकाउंट में सालाना 1।5 लाख रुपए तक के निवेश पर टैक्स छूट मिल सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers