Tantrik arrested for raping girl
Tantrik arrested for raping girl : पणजी, एक जून । गोवा की पुलिस ने नॉर्थ गोवा जिले में एक नाबालिक लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में खुद को ‘तांत्रिक’ बताने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
पुलिस उपाधीक्षक (मापूसा) जिवबा दलवी ने बताया कि लड़की की मां को आरोपी की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर में सोमवार रात को 14 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार किया। लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को थिविम इलाके के कनसा गांव से गिरफ्तार किया है।
read more: एक दो नहीं पूरे 8 लोगों से रोमांटिक संबंध रखती है ये महिला, VIDEO शेयर कर बताई अपनी हैरतअंगेज कहानी
Tantrik arrested for raping girl : उन्होंने बताया कि आरोपी का साथ देने के लिए बच्ची की 43 वर्षीय मां को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) तथा भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।