Tamil Nadu Train Accident

Tamil Nadu Train Accident: बड़ा हादसा टला.. बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन, लोको पायलट की सूझ-बूझ से बची सैकड़ों यात्रियों की जान

Tamil Nadu Train Accident: बड़ा हादसा टला.. बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन, लोको पायलट की सूझ-बूझ से बची सैकड़ों यात्रियों की जान

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 12:43 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 12:38 pm IST

Tamil Nadu Train Accident: चेन्नई। पुडुचेरी जा रही एक एमईएमयू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन का एक डिब्बा मंगलवार को विल्लुपुरम के पास पटरी से उतर गया। अधिकारी ने बताया कि एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि लोको पायलट ने इसे देख लिया और तुरंत ट्रेन रोक दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और तीन घंटे के भीतर ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गई है।

Read More: New Rules for Cricketers: ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद एक्शन में BCCI, खिलाड़ियों और कोच पर लगेंगी ये पाबंदियां 

अधिकारी ने कहा कि, जांच पूरी होने के बाद ही ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण पता चल सकेगा। इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। लगभग 500 यात्रियों को लेकर विल्लुपुरम-पुडुचेरी ट्रेन जब सुबह 5.25 बजे विल्लुपुरम से रवाना हुई।

Read More: Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 की चमचमाती ट्रॉफी की पहली झलक आई सामने, इन कंटेस्टेंट के नाम पर बाजी लगा रहे फैंस 

बताया जा रहा है कि, ट्रेन एक मोड़ पार कर रही थी, तभी उसका एक डिब्बा पटरी से उतर गया और लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया। इस दुर्घटना के कारण विल्लुपुरम मार्ग पर सुबह 8.30 बजे तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। विल्लुपुरम-पुडुचेरी एमईएमयू एक छोटी दूरी की ट्रेन है जो करीब 38 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers