चेन्नई, चार नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने यहां कोलाथुर विधानसभा क्षेत्र में सह-कार्य करने एवं सीखने के उद्देश्य से एक केंद्र की सोमवार को शुरुआत की जो इंटरनेट सहित सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
वृहद चेन्नई नगर निगम (जीसीसी) के एक अधिकारी ने कहा कि ‘‘मुधलवर पडैपगम’’ मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में जगन्नाथन स्ट्रीट, जोन 6 में वृहद चेन्नई नगर निगम के तहत एक ‘‘शांतिपूर्ण केंद्र’’ के रूप में काम करेगा, जिसे लोगों की ‘‘रचनात्मकता को बढ़ावा देने और नए व्यवसायों की खोज के लिए प्रेरित करने’’ के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।
तीन मंजिला यह भवन कार्य करने, सीखने और संपर्क करने के लिए एक स्थान के रूप में काम करेगा तथा किफायती दरों पर सह-कार्य करने और सीखने की जगह भी उपलब्ध कराएगा। यह सभी के लिए सुलभ होगा।
कोई भी यहां अपना स्थान ऑनलाइन बुक कर सकता है और अपने व्यवसाय, काम या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुविधाओं से सुसज्जित एक प्रेरणादायक वातावरण का आनंद ले सकता है।
मुख्यमंत्री ने हिंदू धार्मिक एवं परमार्थ धर्मादा विभाग के मंत्री पी. के. शेखर बाबू और चेन्नई की महापौर आर. प्रिया की उपस्थिति में अगरम में इस केंद्र का उद्घाटन किया और इस अवसर पर छात्रों और उद्यमियों के साथ संक्षिप्त बातचीत की।
‘मुधलवर पडैपगम’ चेन्नई महानगर विकास प्राधिकरण (सीएमडीए) द्वारा शुरू किए गए ‘‘वड़ा चेन्नई वलराची थिट्टम’’ (उत्तर चेन्नई विकास योजना) का हिस्सा है और इसके निर्माण में 2.85 करोड़ रुपये की लागत आई है।
इस अवसर पर आवास एवं शहरी विकास विभाग की प्रधान सचिव काकरला ऊषा, जीसीसी आयुक्त जे. कुमारगुरुबरन, सीएमडीए के सदस्य सचिव अंशुल मिश्रा और मध्य क्षेत्र के उपायुक्त के जे प्रवीण कुमार उपस्थित थे।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)