नयी दिल्ली में ‘तमिलनाडु हाउस’ का 257 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्माण होगा |

नयी दिल्ली में ‘तमिलनाडु हाउस’ का 257 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्माण होगा

नयी दिल्ली में ‘तमिलनाडु हाउस’ का 257 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्माण होगा

:   Modified Date:  July 26, 2024 / 07:38 PM IST, Published Date : July 26, 2024/7:38 pm IST

चेन्नई, 26 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को नयी दिल्ली के चाणक्यपुरी में 257 करोड़ रुपये की लागत से तमिलनाडु हाउस ‘वैगई’ के पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी।

नयी दिल्ली को भूकंपीय क्षेत्र चार में पुनर्वर्गीकृत करने के मद्देनजर वैगई तमिलनाडु हाउस की मौजूदा इमारत को ध्वस्त कर दिया जाएगा तथा एक नयी इमारत बनायी जाएगी।

यह नयी इमारत संरचनात्मक रूप से भूकंप के झटकों का सामना करने में सक्षम होगी और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मद्रास) द्वारा इसका परीक्षण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने राज्य के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में चेन्नई स्थित सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नए भवन की आधारशिला रखी।

राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित इस शिलान्यास कार्यक्रम में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) तथा उसके सहयोगी दलों के सांसदों ने भी भाग लिया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि लोक विभाग ने नये भवन के निर्माण के लिए 257 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दे दी है।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)