चेन्नई, 23 अक्टूबर (भाषा)तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को रेल मंत्रालय से शहर में उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने का आग्रह किया ताकि इससे आम जनता को फायदा हो और राज्य सरकार को आर्थिक लाभ मिल सके। कोरोना वायरस महामारी के कारण रेल सेवाओं को मार्च में ही निलंबित कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख कर कहा है कि तमिलनाडु में पहले से ही अंतर-राज्य ट्रेन सेवा शुरू हो गई हैं।
यहां मेट्रो रेल सेवाएं भी चालू हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया कि राज्य सरकार ने दो सितंबर को ही चेन्नई और आसपास के इलाकों में आम जनता के लिए इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) और उपनगरीय ट्रेनों को फिर से शुरू करने का अनुरोध किया था।
पत्र के अनुसार, ‘‘ईएमयू / उपनगरीय ट्रेनों को फिर से शुरू करने से आम जनता को बहुत मदद मिलेगी और अर्थव्यवस्था को शीघ्र गति भी दी जा सकेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, मैं आपसे दक्षिण रेलवे को यह निर्देश देने का अनुरोध करता हूं कि वह कोविड-19 के लिए तय मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) को अपनाते हुए चेन्नई और उसके आसपास ईएमयू/उपनगरीय ट्रेनों को फिर से शुरू करें।’’
उपनगरीय ईएमयू सेवाएं शहर को इसके दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों से जोड़ती हैं।
भाषा शुभांशि मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)