तमिलनाडु: वेल्लोर में महिला चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार दोषियों को 20 साल की जेल की सजा |

तमिलनाडु: वेल्लोर में महिला चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार दोषियों को 20 साल की जेल की सजा

तमिलनाडु: वेल्लोर में महिला चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार दोषियों को 20 साल की जेल की सजा

Edited By :  
Modified Date: January 31, 2025 / 12:15 PM IST
,
Published Date: January 31, 2025 12:15 pm IST

वेल्लोर (तमिलनाडु), 31 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के काट्पाडी में 2022 में महिला चिकित्सक को ऑटो में अगवा करने के बाद उसके साथ किए गए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार लोगों को यहां महिला अदालत ने 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई हैं

दुष्कर्म की इस घटना के बाद राज्य में राजनीतिक आक्रोश फैल गया था, और विपक्षी दलों ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

पुलिस ने बताया कि अपराध में गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान ऑटो चालक पार्थिबन, दिहाड़ी मजदूर मणि उर्फ ​​मणिकंदन तथा उसके दोस्त भरत और संतोष के रूप में हुई है। जबकि पांचवां आरोपी किशोर है, जिसका किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष मुकदमा चल रहा है।

अपराधियों को बृहस्पतिवार को वेल्लोर सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक महिला अदालत) एस. मागेश्वरी बानू रेखा के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने सजा सुनाई और उनमें से प्रत्येक पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

पुलिस ने बताया कि 16 मार्च 2022 को रात साढ़े 12 बजे पीड़िता अपने पुरुष सहकर्मी के साथ काट्पाडी में ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी ऑटो सवार पांच लोगों के गिरोह ने उन्हें किराये की सवारी बैठे होने का यकीन दिया और उन्हें इसी आधार पर ऑटो में बैठने के लिए मना लिया। उन दोनों को पलार नदी के किनारे ले जाया गया, जहां गिरोह ने महिला चिकित्सक के सहकर्मी पर हमला किया और कथित तौर पर चाकू की नोंक पर सहकर्मी को घेरने के बाद महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म किया।

गिरोह ने दोनों से उनके मोबाइल फोन, दो सोने के आभूषण और एटीएम कार्ड लूट लिए और एटीएम से 40 हजार रुपये निकाल लिए।

यह घटना तब प्रकाश में आई जब गिरोह के तीन सदस्यों को कथित तौर पर शराब के नशे में झगड़े के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान, उन्होंने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म करने की बात कबूल की, जिसके बाद बाकी संदिग्धों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि बाद में महिला चिकित्सक से ऑनलाइन शिकायत प्राप्त की गई।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)