मदुरै (तमिलनाडु), 31 दिसंबर (भाषा) मदुरै में के. पुदुर स्थित एक अस्पताल में आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और यह संदेह है कि यह आग, बिजली के ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण लगी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना अस्पताल की तीसरी मंजिल पर हुई और उस जगह को नर्सों के आवास के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।
घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
तमिलनाडु: मदुरै के एक अस्पताल में आग लगी
11 mins ago