नई दिल्ली! Tamil Nadu Electricity Minister V Senthil Balaji residence ED raids प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर छापेमारी की। जिसके बाद मंगलवार देर रात प्रवर्तन निदेशालय मंत्री वी सेंथिल बालाजी को हिरासत में लिया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया, इस दौरान मंत्री जी टूट गए और रोने लगे। अस्पताल लाने के बाद उनके समर्थकों ने अस्पातल के बाहर ईडी की कार्रवाई का विरोध करने लगे। इसी बीच मंत्री बालाजी काफी आंसुओं से कराह रहे थे।
Tamil Nadu Electricity Minister V Senthil Balaji residence ED raids अस्पताल में बिजली मंत्री वी सेंथिल से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यन और राज्य के खेल मंत्री उधयनिधि स्टालिन ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उधयनिधि स्टालिन ने कहा कि सेंथिल बालाजी का इलाज चल रहा है और हम इस मामले में कानूनी मदद लेंगे। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की धमकी भरी राजनीति से नहीं डरेंगे। डीएमके नेताओं ने आरोप लगाया कि ईडी अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने के दौरान बालाजी ने सीने में दर्द की शिकायत की थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब ईडी द्वारा सेंथिल बालाजी को अस्पताल ले जाया गया तो वह होश में नहीं थे।
Read More: India Live News 14 June 2023: नाव पलटने से बड़ा हादसा, 100 लोगों की मौत, मची चीखपुकार
ईडी द्वारा सेंथिल बालाजी को हिरासत में लिए जाने के बाद तमिलनाडु के कानून मंत्री ने विरोध पर उतर गए। सेंथिल बालाजी को निशाना बनाया गया और प्रताड़ित किया गया। ईडी उनसे 24 घंटे लगातार पूछताछ करता रहा। यह पूरी तरह मानवाधिकार के खिलाफ है। उन्हें (ईडी) लोगों और अदालत को जवाब देना होगा
सेंथिल बालाजी को निशाना बनाया गया और प्रताड़ित किया गया। ईडी उनसे 24 घंटे लगातार पूछताछ करता रहा। यह पूरी तरह मानवाधिकार के खिलाफ है। उन्हें (ईडी) लोगों और अदालत को जवाब देना होगा: एस रघुपति, तमिलनाडु के कानून मंत्री, चेन्नई https://t.co/73iUzqPniN pic.twitter.com/eNIVlIB1Ps
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2023
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सेंथिल बालाजी का इलाज चल रहा है। हम इससे कानूनी तौर पर निपटेंगे। हम भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की धमकी भरी राजनीति से नहीं डरते।
सेंथिल बालाजी का इलाज चल रहा है। हम इससे कानूनी तौर पर निपटेंगे। हम भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की धमकी भरी राजनीति से नहीं डरते: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन,चेन्नई https://t.co/gVBZFK6DYo pic.twitter.com/RRrxLVgMOP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
ईडी द्वारा सेंथिल बालाजी को हिरासत में लिए जाने के बाद तमिलनाडु डीएमके राज्यसभा सांसद एनआर ने कहा कि ईडी ने गैरकानूनी काम किया है। हम कानूनी तौर पर इससे लड़ेंगे
ईडी ने गैरकानूनी काम किया है। हम कानूनी तौर पर इससे लड़ेंगे: डीएमके राज्यसभा सांसद एनआर एलंगो
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर छापेमारी के मामले में बंगाल की सीएम ममता बनजी ने कहा कि मै मैं डीएमके के खिलाफ बीजेपी द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध की निंदा करती हूं। केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग जारी है। तमिलनाडु में मद्यनिषेध और उत्पाद शुल्क मंत्री के राज्य सचिवालय और उनके आधिकारिक आवास पर ईडी के छापे अस्वीकार्य हैं। बीजेपी की घिनौनी हरकत।
I condemn the political vendetta by BJP against DMK @arivalayam today. Misuse of central agencies continues. ED raids in Tamil Nadu at office of Minister for Prohibition and Excise at the state secretariat and his official residence are unacceptable. Desperate acts by BJP.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 13, 2023
आपको बता दें कि नौकरी के लिए नकदी घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस और ईडी को जांच के लिए परमिशन दिया था। जिसके बाद पहले ईडी ने बालाजी के करीबियों के आवास पर दबिश दी थी। जिसके बाद मंगलवार रात को नौकरी के लिए नकदी घोटाले के तहत मंत्री बालाजी के आवास पर तलाशी ली गई।
जम्मू कश्मीर के रामबन में ट्रक के खाई में गिरने…
20 mins ago