तमिलनाडु: मुख्यमंत्री स्टालिन ने पोंगल के उपलक्ष्य में उपहार वितरण का उद्घाटन किया |

तमिलनाडु: मुख्यमंत्री स्टालिन ने पोंगल के उपलक्ष्य में उपहार वितरण का उद्घाटन किया

तमिलनाडु: मुख्यमंत्री स्टालिन ने पोंगल के उपलक्ष्य में उपहार वितरण का उद्घाटन किया

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 09:27 PM IST
,
Published Date: January 9, 2025 9:27 pm IST

चेन्नई, नौ जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने फसल उत्सव ‘पोंगल’ के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को यहां उपहार वितरण का उद्घाटन किया। दो करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को दिये जाने वाले इस उपहार पैकैट में चावल, चीनी और गन्ने को शामिल किया गया है जिस पर 249.76 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

स्टालिन ने यहां सैदापेट में एक उचित मूल्य की दुकान पर लाभार्थियों को धोती और साड़ियों के निःशुल्क वितरण का भी उद्घाटन किया।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पोंगल उपहार पैकेट में एक किलो कच्चा चावल और चीनी के अलावा एक पूरा गन्ना होता है। चावल श्रेणी के कुल 2,20,94,585 राशन कार्ड धारकों के अलावा श्रीलंकाई तमिलों के पुनर्वास शिविरों में रह रहे कैदियों को इसका लाभ मिलेगा।

इसके अलावा पोंगल पैकेट के साथ उचित मूल्य की दुकानों में 1.77 करोड़ धोतियां और 1.77 करोड़ साड़ियां वितरित की जाएंगी।

नौ जनवरी, 2025 से 13 जनवरी, 2025 तक तमिलनाडु में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत आने वाली सभी 37,224 दुकानों पर चावल-राशन कार्ड धारकों को पोंगल उपहार प्रदान किया जाएगा।

पोंगल त्यौहार 14 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers