Tamil Nadu Class 10th 12th Exam date sheet 2023: देश के सभी राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली है। अगले साल होने वाली बोर्ड परिक्षा को लेकर तमिलनाडु बोर्ड ने परीक्षा तारीखों के ऐलान के साथ शेड्यूल 2023 भी जारी कर दिया है। सरकारी परीक्षा निदेशालय ने तमिलनाडु बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in पर जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें- ज्यादा चाय पीने वाले हो जाएं सावधान, होते हैं ये बड़े नुकसान, जा सकती है जान…
Tamil Nadu Class 10th 12th Exam date sheet 2023: तमिलनाडु बोर्ड की परीक्षाएं मार्च महीने में शुरू होंगी, जो अप्रैल तक चलेंगी। बोर्ड परीक्षा 13 मार्च से शुरू होगी, जो 20 अप्रैल 2023 तक चलेगी। टीएम एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक तमिलनाडु 10वीं की बोर्ड परीक्षा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल 2023 तक होंगी। वहीं टीएन 11वीं की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होकर 5 अप्रैल 2023 तक चलेंगी। जबकि टीएन 12वीं की परीक्षा 13 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें- ‘आज रात 12 से 500 और 1,000 रुपए के नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे’ पीएम मोदी की ये बात सुनकर खिसक गए थे पैरों तले जमीन
Tamil Nadu Class 10th 12th Exam date sheet 2023: तमिलनाडु बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं केवल एक ही पाली में होगी। परीक्षा सुबह 10.15 मिनट पर शुरू होगी और दोपहर 1.15 बजे खत्म होगी। प्रश्नों को पढ़ने के लिए छात्रों को 10 मिनट का समय मिलेगा। जबकि छात्रों को सत्यापित करने के लिए 5 मिनट का दिया जाएगा।
Tamil Nadu Class 10th 12th Exam date sheet 2023: तमिलनाडु बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें भी जारी कर दी हैं। तमिलनाडु बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 अप्रैल 2023 से शुरू होगी। जिसे आप तमिलनाडु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in पर जाकर डेटशीट को डाउनलोड कर सकते है।