तमिलनाडु विस विवाद: राज्यपाल के अभिभाषण पढ़े बिना सदन से चले जाने को मुख्यमंत्री ने ‘बचकाना’ बताया |

तमिलनाडु विस विवाद: राज्यपाल के अभिभाषण पढ़े बिना सदन से चले जाने को मुख्यमंत्री ने ‘बचकाना’ बताया

तमिलनाडु विस विवाद: राज्यपाल के अभिभाषण पढ़े बिना सदन से चले जाने को मुख्यमंत्री ने ‘बचकाना’ बताया

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 02:51 PM IST
,
Published Date: January 6, 2025 2:51 pm IST

चेन्नई, छह जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने विधानसभा में सोमवार को पारंपरिक अभिभाषण दिए बिना राज्यपाल आर. एन. रवि के चले जाने की कड़ी आलोचना करते हुए इसे ‘बचकाना हरकत’ बताया और उन पर लगातार राज्य के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया।

स्टालिन ने कहा कि सवाल यह पैदा होता है कि ‘‘जब उनमें अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन करने की इच्छा नहीं है’’ तो राज्यपाल रवि अपने पद पर क्यों बने हुए हैं।

इस साल विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्यपाल रवि के सदन से बाहर चले जाने और सदन में अभिभाषण देने से परहेज करने पर प्रतिक्रिया देते हुए स्टालिन ने कहा कि पिछले वर्षों में, राज्यपाल रवि अपने अभिभाषण में कुछ हिस्सा छोड़ देते थे वहीं कुछ अंश खुद ही जोड़ देते थे।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस साल, राज्यपाल रवि अभिभाषण पढ़े बिना सदन से चले गए, यह बचकाना है।’’

स्टालिन ने आरोप लगाया कि राज्यपाल द्वारा विधानसभा में सरकार का अभिभाषण पढ़ना लोकतांत्रिक परंपरा है, लेकिन रवि इस परंपरा का उल्लंघन करते रहे हैं।

भाषा

खारी अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers