चेन्नई, 19 जनवरी (भाषा) लोकप्रिय अभिनेता सत्यराज की बेटी एवं पोषण विशेषज्ञ दिव्या रविवार को औपचारिक रूप से सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) में शामिल हो गईं।
दिव्या यहां पार्टी मुख्यालय अन्ना अरिवालयम में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की मौजूदगी में द्रमुक में शामिल हुईं।
द्रमुक ने एक बयान में कहा कि इस अवसर पर द्रमुक सांसद टी आर बालू, मंत्री पी के शेखर बाबू और के एन नेहरू मौजूद थे।
दिव्या ने द्रमुक में शामिल होने के बाद कहा, ‘‘आज मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण अध्याय शुरू हो रहा है। मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि मैं आधिकारिक तौर पर द्रविड़ मुनेत्र कषगम में शामिल हो गयी हूं। मैं हमारे मुख्यमंत्री एम के स्टालिन सर और हमारे उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन सर को उनके विश्वास और समर्थन के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देती हूं।’’
दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुथमिल अरिगनार डॉ. कलैगनार (द्रमुक के दिवंगत नेता एम करुणानिधि) द्वारा बताए गए दूरदर्शी मार्ग से प्रेरित होकर, मैं तमिलनाडु की एक गौरवान्वित बेटी के रूप में हमारे लोगों की प्रगति के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने की इस नयी यात्रा पर चल पड़ी हूं। ’’
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)