Actor Manoj Passes Away| Image Credit: Manoj K. Facebook
चेन्नई। तमिल फिल्मों के निर्देशक भारतीराजा के बेटे अभिनेता मनोज का चेन्नई में मंगलवार को हृदयाघात से निधन हो गया। वह 48 साल के थे। नादिगर संगम (अभिनेताओं के संघ) द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर दी गई जानकारी के अनुसार, ‘निर्देशक भारतीराजा के बेटे मनोज के. भारतीराजा का दिल का दौरा के कारण निधन हो गया।’’
‘ताज महल’ से फिल्म से की शुरुआत
मनोज ने मुख्य अभिनेता के रूप में अपने पिता द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘ताज महल’ से शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने बाद में ‘ईरा नीलम’ और ‘वरुशामेल्लम वसंतम’ में अभिनय किया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन, संगीत निर्देशक इलैयाराजा, अभिनेत्री व नेता खुशबू सुंदर और निर्देशक वेंकट प्रभु ने मनोज के निधन पर शोक व्यक्त किया।
इन दिग्गजों ने जताया दुख
अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) प्रमुख और विपक्ष के नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी, तमिल मनीला कांग्रेस के अध्यक्ष जी. के. वासन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई सहित अन्य ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की।