DDA Flat Scheme 2023 : दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने लोगों के पास अपना घर सुनिश्चित करने के लिए एक नई फ्लैट योजना शुरू की है। इस योजना के तहत लोगों को 5,500 फ्लैट आवंटित किये जायेंगे. नई योजना में डीडीए ने एक नई सुविधा भी दी है, जिसके तहत लोग दो अगल-बगल के फ्लैटों को जोड़कर अपने फ्लैट का आकार बढ़ा सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की कि डीडीए ने चल रही फ्लैट योजना के तहत प्रस्तावित फ्लैटों को जोड़ने की मंजूरी दे दी है। अधिकारी ने बताया कि दो फ्लैटों के बीच की दीवार में गेट लगाने से मालिक अपने घर का आकार बढ़ा सकेंगे।
DDA Flat Scheme 2023 : डीडीए ने 30 जून को नई फ्लैट योजना लॉन्च की थी। फ्लैटों को पहले आओ पहले पाओ (एफसीएफएस) के आधार पर लोगों को वितरित किया जाएगा। डीडीए अधिकारियों ने बताया कि योजना को फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इस योजना के तहत अब तक करीब 4,000 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है।
डीडीए की स्कीम के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति अगल-बगल के दो फ्लैट का मालिक है, तो वह बीच में पड़ने वाली कॉमन दीवार में से एक दरवाजा निकाल सकता है. इस तरह वह अपने दोनों फ्लैट को मिलाकर एक बड़ा फ्लैट बना सकता है. हालांकि बीच की कॉमन दीवार में दरवाजा बनाने के लिए उसे जरूरी स्ट्रक्चरल अनुमति लेनी होगी
दो फ्लैट आपस में जोड़ने वाले इस ऑप्शन का फायदा डीडीए की मौजूदा स्कीम में बेचे जा रहे सभी तरह के फ्लैट में और सभी लोकेशन पर उठाया जा सकता है. वहीं इन सोसायटी या बिल्डिंग्स में पहले घर खरीद चुके लोगों को तो इसका जबरदस्त फायदा होने वाला है
Follow us on your favorite platform: