Taj Mahal will be closed for 4 hours

बना रहे घूमने का प्लान तो हो जाओ सावधान! इस दिन कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगे ये स्मारक, यहां जान लें अपडेट

Taj Mahal and Fort will be closed for 4 hours स्मारकों को बंद करने के संबंध में निर्देश पहले ही जारी किए जाएंगे।

Edited By :  
Modified Date: January 31, 2023 / 10:06 AM IST
,
Published Date: January 31, 2023 10:04 am IST

Taj Mahal and Agra Fort will be closed for 4 hours: आगरा। जी-20 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों की उत्तर प्रदेश के आगरा की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर 12 फरवरी को ताजमहल और आगरा किला चार घंटे से ज्यादा वक्त के लिए बंद रह सकता है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सोमवार को बताया, “आगरा में फरवरी माह में प्रस्तावित जी-20 बैठक में प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।”

Read more: The World Economic Forum 2023: आर्थिक सर्वे से पहले GDP को लेकर IMF का बड़ा अनुमान, वर्ल्ड इकोनॉमी को लेकर कही ये बात 

स्मारकों को बंद करने के निर्देश जारी

हालांकि, विदेश मंत्रालय द्वारा अब तक बताए गए कार्यक्रम के अनुसार आगरा में जी20 की कोई बैठक निर्धारित नहीं है। लेकिन जी20 कार्यसमूह की बैठकें इसी समय के आसपास इंदौर, बेंगलुरु और लखनऊ में होंगी और प्रतिनिधि आगरा जा सकते हैं।

Read more: Khelo India Youth Game: खेलो इंडिया में आज होगी बास्केटबॉल स्पर्धा, मध्य प्रदेश की चमक बिखेरेंगे इंदौरी सितारे 

Taj Mahal and Agra Fort will be closed for 4 hours: जानकारी के मुताबिक “12 फरवरी को, ताजमहल और आगरा किले में विदेशी प्रतिनिधियों की यात्रा के दौरान स्मारक परिसर को तीन से चार घंटे या एक निश्चित समय अवधि के लिए आगंतुकों के लिए बंद किया जा सकता है। आगंतुकों की सुविधा के लिए स्मारकों को बंद करने के संबंध में निर्देश पहले ही जारी किए जाएंगे।”

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें