तहसीलदार ने खेत में फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, तबादलों से हो चुका था परेशान

एक तहसीलदार ने फांसी लगातार खुदकुशी कर ली, तहसीलदार ने अपने ही खेत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है! Tahsildar Commits Suicide

  •  
  • Publish Date - November 21, 2022 / 03:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

धौलपुर: Tahsildar Commits Suicide  प्रदेश धौलपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल इलाके के एक तहसीलदार ने फांसी लगातार खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि तहसीलदार ने अपने ही खेत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मामले की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: भूकंप के झटके से कांप उठी यहां की धरती, 20 लोगों के मौत की खबर, 300 से अधिक घायल

Tahsildar Commits Suicide  मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाले तहसीलदार आसाराम गुर्जर करीब 35 साल के थे। वे धौलपुर के बाड़ी उपखंड के सदर थाना इलाके के गढ़ी जखौदा गांव के रहने वाले थे। आसाराम ने शनिवार को घर से थोड़ी ही दूर स्थित खेतों में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों को जैसे ही घटना का पता चला तो वे मौके पर दौड़े। उन्होंने आसाराम को फंदे से उतारा और तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन वहां चिकित्सकों ने आसाराम को मृत घोषित कर दिया।

Read More: रसना का युग हुए खत्म! संस्थापक ने 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी हीरालाल पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। बिजौली ग्राम पंचायत के सरपंच गंगाराम ने बताया कि आसाराम का 5 वर्ष पहले राजस्थान तहसीलदार सेवा में चयन हुआ था। उन्होंने कुछ समय जिले में काम किया और बाद में उनका स्थानांतरण भरतपुर जिले में हो गया था। वे फिलहाल करौली जिले के मासलपुर में तहसीलदार के पद पर पदस्थापित थे। आसाराम की शादी वर्ष 2020 में हुई थी। उनके करीबन 5 महीने की एक बेटी है, वे 2 दिन पूर्व वह घर आए थे।

Read More: छत्तीसगढ़ हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है.. BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर कही ये बात 

आसाराम ने शनिवार को सुबह जागने के बाद योगा भी किया था। इस दौरान वे किसी तरह से परेशान नजर नहीं आ रहे थे, इसके बाद वह घर से थोड़ी दूर खेतों में चले गए। वहां फंदा लगाकर जान दे दी। बिजौली चौकी प्रभारी मानसिंह ने बताया कि आसाराम गुर्जर के शव का जिला अस्पताल में उनके परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक