टी-20 विश्वकप: खरगे, राहुल ने टीम इंडिया को दी बधाई |

टी-20 विश्वकप: खरगे, राहुल ने टीम इंडिया को दी बधाई

टी-20 विश्वकप: खरगे, राहुल ने टीम इंडिया को दी बधाई

:   Modified Date:  June 30, 2024 / 12:20 AM IST, Published Date : June 30, 2024/12:20 am IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 विश्वकप जीतने पर खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

राहुल गांधी ने इस बात का भी उल्लेख किया कि सूर्य कुमार यादव ने मैच के आखिरी समय में सीमा रेखा पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़ा।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘रोमांचक फाइनल में टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता। भारतीय खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा और समर्पण के प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत बधाई। मैच में विराट कोहली, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह चमके। इस अविश्वसनीय जीत पर हर भारतीय को गर्व है।’’

उन्होंने कहा, ‘आपकी उपलब्धियों का हमेशा जश्न मनाया जाएगा और उन्हें संजोया जाएगा। हम भविष्य के मैचों में आपका समर्थन और उत्साहवर्धन जारी रखेंगे।’

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘विश्व कप की शानदार जीत और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई! सूर्य, क्या शानदार कैच था! रोहित, यह जीत आपके नेतृत्व का प्रमाण है। राहुल द्रविड़, मैं जानता हूं कि टीम इंडिया को आपके मार्गदर्शन की कमी खलेगी। ‘

उन्होंने कहा, ‘भारतीय खिलाड़ियों ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है।’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, ‘शानदार टीम इंडिया !भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। यह पूरे देश के लिए बहुत खुशी का मौका है। सभी देशवासियों और हमारे सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई।’

भाषा हक शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)