एसवाईएल: मुख्यमंत्री सैनी ने ‘बड़े भाई’ पंजाब से पानी हरियाणा के साथ साझा करने का आह्वान किया |

एसवाईएल: मुख्यमंत्री सैनी ने ‘बड़े भाई’ पंजाब से पानी हरियाणा के साथ साझा करने का आह्वान किया

एसवाईएल: मुख्यमंत्री सैनी ने ‘बड़े भाई’ पंजाब से पानी हरियाणा के साथ साझा करने का आह्वान किया

:   Modified Date:  June 28, 2024 / 10:11 PM IST, Published Date : June 28, 2024/10:11 pm IST

चंडीगढ़, 28 जून (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को पंजाब को अपने राज्य का ‘बड़ा भाई’ बताते हुए उससे एसवाईएल के माध्यम से रावी एवं ब्यास का पानी साझा करने की अपील की।

उन्होंने अमृतसर में स्वर्णमंदिर की यात्रा के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह सुझाव दिया।

इससे पहले दिन में ब्यास में वह राधा स्वामी सत्संग गये और वहां उन्होंने इस संप्रदाय के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों से भेंट की।

हरियाणा में इस नहर का अपना हिस्सा बना चुका है जबकि पंजाब ने यह कहते हुए अपने क्षेत्र में इस नहर का हिस्सा पूरा करने से इनकार कर दिया कि उसके पास छोड़ने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है।

एसवाईएल नहर मुद्दे पर सैनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पंजाब हमारा बड़ा भाई है और बड़े भाई का यह दायित्व है कि वह छोटे भाई को निराश न होने दे।’’

उन्होंने पंजाब और हरियाणा के बीच परिवार जैसे संबंध पर बल दिया । उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब और हरियाणा एक परिवार है और मैं अपने बड़े भाई से हमारे साथ पानी साझा करने की अपील करता हूं।’’

सैनी ने बाद में अमृतसर के निकट राम तीर्थ मंदिर में भी दर्शन किये।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)