Swine Flu In Thane: मौसम बदलते ही मौसमी बीमारी का खतरा बढ़ने लगते है। जिसका प्रभाव बच्चें बूढ़े सभी में पड़ता है। वहीं इन दिनों डेंगू, मलेरिया और डायरिया ने अपना रौद्ररुप दिखाना शुरु कर दिया है। इस बार की बारिश से ठाणे में बीमारियां बढ़ने लगी है। जिले में डेंगू , मलेरिया के साथ ही स्वाइन फ्लू के मरीज भी मिल रहे हैं। जिले में पिछले दो हफ्तों में डेंगू के 102, मलेरिया के 19 मरीज मिले है तो वही ठाणे शहर में स्वाइन फ्लू के 131 मरीज मिले है। ठाणे शहर के अलावा जिले में एक भी स्वाइन फ्लू का मरीज नहीं दिखाई दिया है।
जिले में 20 जून से लेकर 7 जुलाई के दौरान डेंगू के 43 , 8 से लेकर 14 जुलाई के बिच 59 डेंगू के मरीज मिले हैं। इसमें डेंगू में सबसे ज्यादा मरीज कल्याण शहर में मिले हैं। तो वहीं मलेरिया के सबसे ज्यादा मरीज ठाणे शहर में मिले हैं। इसके साथ ही ठाणे शहर में जून महीनें में स्वाइन फ्लू के 8 मरीज मिले थे, तो वहीं 9 जुलाई तक स्वाइन के मरीजों की संख्या 70 पर पहुंच गई थी।
Swine Flu In Thane: बता दें कि इस सप्ताह मरीजों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। फिलहाल मरीजों की संख्या 131 है। सभी मरीजों का इलाज निजी हॉस्पिटल में चलने की जानकारी स्वास्थ विभाग ने दी है। ठाणे महापालिका के छत्रपति शिवाजी महाराज हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू के मरीजो के लिए स्पेशल रूम तैयार किया गया है। इस जगह पर कुल 19 बेड है, जिसमें से 4 बेड ये इमरजेंसी विभाग के है। हॉस्पिटल में स्वाइप टेस्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध की गई है। इसके साथ ही डायरिया के मरीजों की संख्या भी 160 पर पहुंच गई है। शहर में बढ़ते स्वाइन फ्लू के चलते महापालिका ने कलवा हॉस्पिटल में भी स्पेशल रूम तैयार किया है।