Delhi Election Results 2025 Live | Source : File Photo
नई दिल्लीः Swati Maliwal Case आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दफ्तर में हुई मारपीट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि मैं 13 मई को सुबह 9 बजे के करीब सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके घर पर गई थी। मुझे नव वहां पर स्टाफ ने ड्राइंग रूम में बैठाया और बताया कि कुछ देर में वे आपसे मिलने के आएंगे। इसी दौरान उनके पीए बिभव कुमार वहां पर आते हैं। उन्होंने हाथ छोड़ दिया। उन्होंने सात आठ थप्पड़ जोर से मारे। जब मैंने उन्हें धक्का देने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा पैर पकड़ लिया। मुझे नीचे घसीट दिया।
Swati Maliwal Case स्वाति ने कहा कि मेरा सिर टेबल से टकरा गया। मैं नीचे गिरी। फिर उन्होंने मुझे लातों से मारना शुरू किया। मैं बहुत बहुत जोर चिल्लाई लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। उन्होंने किसी के निर्देश पर मारपीट करने के सवाल पर कहा कि बिभव ने अकेले मारा या किसी के निर्देश पर मारा है, यह अभी जांच का विषय है। मैं किसी को क्लीनचिट नहीं दे रही हूं। यहां ये बात सच है कि घटना के समय अरविंद केजरीवाल घर पर थे और उसी समय में बुरी तरह से पीटा गया।
भावुक लहजे में आप सांसद ने कहा कि “मैंने ये नहीं सोचा कि मेरा क्या होगा। मेरे करियर का क्या होगा। मेरे साथ ये लोग क्या करेंगे। मैंने सिर्फ ये सोचा कि जो चीज मैंने सारी महिलाओं को बोली है कि आप हमेशा सच के साथ खड़े रहो। आपके साथ कुछ गलत हुआ है तो जरूर लड़ो तो आज मैं खुद कैसे नहीं लड़ सकती।”
#WATCH | “…Agar meri Rajya Sabha ki seat unhe chahiye thi, woh pyaar se maangte toh main jaan de deti, MP toh bohot choti baat hain… Ab chaahe duniya ki koi bhi shakti lag jaye main resign nahi karungi”…says AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal pic.twitter.com/2mYqoK5nYM
— ANI (@ANI) May 23, 2024
बिभव कुमार का पार्टी में क्या रोल है? इस सवाल के जवाब में स्वाति ने कहा कि बिभव कुमार से पार्टी में सभी लोग डरते हैं। वे बहुत रसूखदार इंसान हैं। पार्टी में ऐसा माना जाता है कि अगर बिभव नाराज हो गया तो आप खत्म हो गए। उन पर पहले भी असॉल्ट के केस लगे हैं।
EP-179 with Swati Maliwal | Full Interview to be played out at 4 pm to all ANI agency subscribers. (Digital rights cleared)
“Not giving clean-chit to anyone…Kejriwal was at home…” Swati Maliwal recounts her ordeal of May 13#ANIpodcast #SwatiMaliwal #ArvindKejriwal #AAP pic.twitter.com/ZJQPIBwzcZ
— ANI (@ANI) May 23, 2024
स्वाति ने कहा कि अगर मेरी राज्यसभा उन्हें चाहिए थी तो प्यार से मांगते मैं जान दे देती, सासंदी को बहुत छोटी बात है। अगर आप मेरा पूरा करियर देखेंगे तो मैं कभी भी किसी पद के लिए लालसा नहीं दिखाई। 2006 में इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर पार्टी ज्वाइन की थी। तब पार्टी में केवल तीन लोग ही थे, कोई पार्टी को नहीं जानता था। 2006 से 2012 तक मैं पार्टी के हर अभियान में अपना साथ दिया है।
स्वाति ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब मैं अपशब्द बोल रही थी, तो बिभव ने वीडियो बनाया था। वो पूरा वीडियो उसने मीडिया को क्यों नहीं दिया। जहां तक बात है कि मेरे आराम से चलकर जाने की, मैंने अपने 9 साल के करियर में कितनी लड़कियों की मदद की है। मैं निर्भया की मम्मी से मिली थी, तो उन्होंने कहा था कि अच्छा हुआ मेरी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है। इस देश में न्याय पाने की जिल्लत उसे नहीं सहनी पड़ी। लोग निर्भया पर ही सवाल उठा रहे थे। जैसे मुझ पर सवाल उठाए गए कि कितने आराम से चल रही है, आराम से बैठी है। तो जब किसी के साथ मारपीट होती है, वो गुस्से में होता है, उसमें एड्रेनलीन रश होता है। गरम-गरम चोट में इंसान दौड़ भी जाता है। लेकिन जब आप महसूस करते हैं कि आपके साथ ऐसा हुआ है, तब आपको दर्द होता है।दिल्ली की महिला मंत्री कहती हैं कि सीसीटीवी फुटेज में न तो मेरे कपड़े फटे दिखे, न सिर फूटा दिखा, तो अब इसी की कसर रह गई है। मैं पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए भी तैयार हूं।