स्वाति मालीवाल ने मारपीट के मामले में पुलिस में की शिकायत, केजरीवाल के पीए की बढ़ेगी मुश्किल |

स्वाति मालीवाल ने मारपीट के मामले में पुलिस में की शिकायत, केजरीवाल के पीए की बढ़ेगी मुश्किल

Swati Maliwal complains to police : स्वाति मालीवाल ने उनके साथ हुई मारपीट के मामल में पुलिस में शिकायत की है। स्वाति मालीवाल AAP की राज्यसभा सांसद भी हैं।

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2024 / 07:35 PM IST
,
Published Date: May 16, 2024 7:34 pm IST

Swati Maliwal complains to police  दिल्ली। दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो स्वाति मालीवाल ने उनके साथ हुई मारपीट के मामल में पुलिस में शिकायत की है। स्वाति मालीवाल AAP की राज्यसभा सांसद भी हैं। बता दें कि विभव कुमार पर दिल्ली में सीएम आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप लगा है।

read more: Sex Racket : नाबालिगों से यहां कराया जा रहा था देहव्यापार, लड़कियों की तस्करी में अधिकारी भी देते थे साथ, एक साथ 21 लोग गिरफ्तार

बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर हुई कथित मारपीट का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। इसके पहले आज एनसीडब्ल्यू ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विभव कुमार को कल यानी 17 मई को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होने के लिए बुलाया है। मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए महिला पैनल ने कुमार को 17 मई को सुबह 11 बजे उसके सामने पेश होने के लिए कहा।

read more: Kondagaon: माकड़ी में तबाही के बाद, बेमौसम बारिश ने ली किसान की जा-न | Farmer News

लखनऊ में अरविंद केजरीवाल के साथ दिखे विभव कुमार

इससे पहले बीजेपी ने केजरीवाल के साथ विभव कुमार के होने पर कई सवाल खड़े किए। इससे पहले 14 मई को आम आदमी पार्टी (आप) ने सीएम आवास पर विभव कुमार द्वारा मालीवाल पर हमले की बात स्वीकार की थी।

बता दें कि आज लखनऊ में अरविंद केजरीवाल के साथ भी विभव कुमार दिखे। अरविंद केजरीवाल ने यहां अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान विभव गाड़ी में ही बैठे रहे और पूरे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वो गाड़ी से बाहर नहीं निकले। जिस पर बीजेपी ने सवाल किए। बुधवार की रात को भी विभव कुमार को आप के राष्ट्रीय संयोजक और संजय सिंह के साथ लखनऊ हवाई अड्डे पर देखा गया, जिसके कुछ दिनों बाद पार्टी ने उनके खिलाफ “सख्त कार्रवाई” का वादा किया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो