स्वरा भास्कर फिर से कर रही हैं शादी, इस बार दिल्ली में नाना-नानी के घर लेंगी फेरे, होली के बाद का मुहूर्त तय

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 11:22 AM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 11:22 AM IST

Swara is getting married again

Swara is getting married again: कोर्ट मैरिज करने के बाद अब स्वरा भास्कर और फहद अहमद अगले हफ्ते ग्रैंड शादी कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कपल की 11 से 16 मार्च के बीच होने वाले प्री वेडिंग फंक्शन में हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी भी होगी और फिर ये जोड़ा ट्रेडिशनली शादी के बंधन में बंधेगा।

पूर्व PM ने ख़ारिज की हिंडनबर्ग की रिपोर्ट, कहा ‘आरोप लगाना आसान होता है’, अडानी का किया धन्यवाद

रजिस्टर्ड मैरिज के बाद से स्वरा छत्तीसगढ़ में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिसेज फलानी’ की शूटिंग कर रही थीं और शूटिंग खत्म होते ही वह शादी की लास्ट मिनट की तैयारियों में मदद करने के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फैमिली के एक क्लोज सोर्स ने खुलासा किया, “स्वरा डेस्टिनेशन वेडिंग की बजाय दिल्ली में अपने नाना और नानी के घर में एक इंटिमेट और इमोशनल शादी का ऑप्शन चुन रही हैं। तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और वह सभी रस्मों को डिटेल से भी बता रही हैं। होली और शादी की रस्में एक के बाद एक होने की वजह से एक्ट्रेस के पास जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ है।

रेलवे की बड़ी कार्रवाई, 85 किन्नरों को लिया हिरासत में, ठोंका 64 हजार रुपये का जुर्माना

Swara is getting married again: रिपोर्ट के मुताबिक स्वरा भास्कर की तरफ से दोस्तों को इंविटेशन भी भेज दिए गए हैं। जिनमें लिखा है, “जॉइन अस, शेयर द हैप्पीनेस जो हम सेलिब्रेट करते हैं। इस बसंत वह मैडनेस जो ‘हम’ है ” सूत्र कहते हैं, “दंपति हल्दी, मेहंदी, संगीत, शादी और रिसेप्शन जैसे फंक्शन को लेकर काफी एक्साइटेड है। वे दोस्तों और परिवार के सामने अपने मिलन का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। इससे पहले ‘जहां चार यार’ की एक्ट्रेस ने अपने बेडरूम की तस्वीर भी शेयर की थी और लिखा था ‘फिल्मी सुहागरात’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक