Swachh Bharat Mission: स्वच्छता अभियान के तहत पीएम मोदी ने किया

Swachh Bharat Mission: स्वच्छता अभियान के तहत पीएम मोदी ने किया श्रमदान ,रेसलर अंकित बैयनपुरिया के साथ स्वच्छ और स्वस्थ भारत का संदेश दिया

Edited By :   Modified Date:  October 1, 2023 / 01:50 PM IST, Published Date : October 1, 2023/1:50 pm IST

Swachh Bharat Mission: नई दिल्ली। महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले आज देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया जा रहा है। पूरे देश में इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेसलर अंकित बैयनपुरिया के साथ श्रमदान किया है।

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस, निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कही ये बात 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अंकित बैयनपुरिया के साथ 4 मिनट 41 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे स्वच्छ और स्वस्थ भारत का संदेश दे रहे हैं। सितंबर के मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से एक घंटे के लिए लोगों से स्वच्छता के लिए श्रमदान की अपील की थी।

 

यह भी पढ़ेंः Electricity workers protest: बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अपनी इस मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन 

बता दें कि पीएम ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि ‘आज जब देश स्वच्छता पर ध्यान दे रहा है, तो इस मौके पर मैंने और अंकित बैयनपुरिया ने भी ऐसा ही किया। स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है. यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है। वीडियो में पीएम मोदी को गमछा लपेटे हुए भी देखा सकता है। एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख हुए हैं।