Swachh Bharat Mission: नई दिल्ली। महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले आज देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया जा रहा है। पूरे देश में इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेसलर अंकित बैयनपुरिया के साथ श्रमदान किया है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अंकित बैयनपुरिया के साथ 4 मिनट 41 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे स्वच्छ और स्वस्थ भारत का संदेश दे रहे हैं। सितंबर के मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से एक घंटे के लिए लोगों से स्वच्छता के लिए श्रमदान की अपील की थी।
#WATCH | PM Narendra Modi tweets, “Today, as the nation focuses on Swachhata, Ankit Baiyanpuriya and I did the same! Beyond just cleanliness, we blended fitness and well-being also into the mix. It is all about that Swachh and Swasth Bharat vibe.” pic.twitter.com/X5ovTf1Ps8
— ANI (@ANI) October 1, 2023
बता दें कि पीएम ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि ‘आज जब देश स्वच्छता पर ध्यान दे रहा है, तो इस मौके पर मैंने और अंकित बैयनपुरिया ने भी ऐसा ही किया। स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है. यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है। वीडियो में पीएम मोदी को गमछा लपेटे हुए भी देखा सकता है। एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख हुए हैं।
मोहाली इमारत ढही: बचाव अभियान जारी
3 hours ago