जयपुर, 27 दिसंबर (भाषा) भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने औचक जांच के दौरान भीलवाड़ा में वन विभाग के एक रेंजर को पकड़ा, जिसके पास से 1.90 लाख रुपये मिले। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इसके अनुसार टीम ने मांड़लगढ़ रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी (रेंजर) पुष्पेन्द्र सिंह को अपने सरकारी वाहन से 1 लाख 90 हजार रुपये की संदिग्ध रिश्वत राशि लेकर भीलवाड़ा जाते हुए पकड़ा।
ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो को गोपनीय सूचना मिली थी कि संदिग्ध आरोपी रेंजर सिंह खनन माफियाओं से मिलीभगत कर वन विभाग की भूमि पर अवैध खनन के लिए दलालों से रिश्वत के रूप में भारी धनराशि एकत्रित करके भीलवाड़ा जा रहा है।
मेहरड़ा ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को औचक जांच करते हुए आरोपी सिंह को उसके सरकारी वाहन से 1 लाख 90 हजार रुपये संदिग्ध रिश्वत राशि लेकर भीलवाड़ा जाते हुए पकड़ा।
उन्होंने कहा कि सिंह संदिग्ध राशि के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद टीम ने राशि को अपने कब्जे में ले लिया।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी अधिकारी से पूछताछ की जा रही है।
भाषा पृथ्वी जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भीलवाड़ा में वन विभाग के रेंजर के पास से 1.90…
13 mins ago