मोदी कैबिनेट में अमित शाह की एंट्री, आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर पड़ेगा असर | Suspense on Amit Shah's entry in Modi cabinet

मोदी कैबिनेट में अमित शाह की एंट्री, आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर पड़ेगा असर

मोदी कैबिनेट में अमित शाह की एंट्री, आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर पड़ेगा असर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: May 30, 2019 12:13 pm IST

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद मोदी कैबिनेट गुरुवार को शपथ ले रही है। पीएमओ के सूत्रों के मुताबिक बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मोदी सरकार में अहम जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। शाह मोदी मंत्रिमंडल में दूसरी पोजीशन में हो सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी के कैबिनेट में इस बार पुराने के साथ नए चेहरों को भी जगह मिल सकती है। मोदी कैबिनेट में रविशंकर प्रसाद, सदानंद गौड़ा, पीयूष गोयल, प्रकाश जावेड़कर, जी किशन रेड्डी, साध्वी निरंजन ज्योति, पुरुषोत्तम रुपाला, राम विलास पासवान, रमेश पोखरियाल और मुख्तार अब्बास नकवी मंत्री बनेंगे।

ये भी पढ़ें- राजनीति के धुरंधर भाइयों ने किया ट्वीट, दिग्विजय सिंह ने की पीएम मो…

मोदी कैबिनेट में अर्जुन मेघवाल, अटल सरकार में मंत्री रह चुके दमोह से भाजपा सांसद प्रहलाद पटेल, बाबुल सुप्रियो, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, कैलाश चौधरी, किरण रिजिजू, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, किशनपाल गुर्जर, हरसिमरत कौर, थावरचंद गहलोत, राव इंद्रजीत सिंह, जदयू से आरसीपी सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजनाथ कैबिनेट और रामदास अठावले को पीएमओ से कॉल गया है। ये सभी नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की है। शपथ लेने से पहले इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। इस मुलाकात से पहले अमित शाह ने पीएम मोदी से तकरीबन 90 मिनट तक मंत्रियों के चयन को लेकर माथापच्ची की।

ये भी पढ़ें- Watch Video: आंधी से ढह गया निर्माणाधीन मकान, दबकर युवती की मौत

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के भारी-भरकम जीत के बाद से अमित शाह के कैबिनेट में शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जा रहीं हैं। वहीं राजनीतिक पंडितों का मानना है कि अमित शाह को फिलहाल बीजेपी अध्यक्ष के पद से हटाना सही ठीक नहीं होगा। आने वाले कुछ महीनों में हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं। बीजेपी लोकसभा के बाद राज्यसभा में अपने मेंबर बढ़ाना चाहेगी। इसलिए उम्मीद तो ये भी है कि ,भी कयासों को परे रखकर अमित शाह फिलहाल सरकार में कोई पद ना लें और अध्यक्ष पद की जिम्मदारी को हीं संभाले रखें।