कुलगाम में संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार |

कुलगाम में संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

कुलगाम में संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 03:12 PM IST
,
Published Date: January 9, 2025 3:12 pm IST

श्रीनगर, नौ जनवरी (भाषा) सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। सेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने कहा कि यह गिरफ्तारी बुधवार को कुलगाम के कैमोह इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान की गई।

चिनार कोर ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर कहा, ‘‘तलाशी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक एके राइफल, 4 मैगजीन, दो हथगोले और अन्य सामग्री बरामद की गई है।’’

उसने कहा कि पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers