अहमदाबाद: Surat Diamond Market News पिछले साल अगस्त में पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे ऑफिस स्पेस सूरत डायमंड बोर्स का शुभारंभ किया था। जिसके बाद अब सूरत के डायमंड का निर्यात घटने का असर अब उद्योग पर दिखने लगा है। जिसके चलते हीरा फर्म किरण जेम्स ने सोमवार को अपने 50,000 कर्मचारियों को 10 दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है। किरण फर्म के ऐलान को हीरा उद्योग में बड़ी हलचल और मंदी से जोड़कर देखा जा रहा है।
Read More: इन पांच राशि वालों को आज मिलने वाला है 3 गुना लाभ, खुलेगा किस्मत का पिटारा, बढ़ेगा यश…
Surat Diamond Market News आपको बता दें कि किरण जेम्स ने 17 अगस्ते से 27 अगस्त छुट्टी का ऐलान कर दिया है। डायमंड वर्कर्स यूनियन उपाध्यक्ष भावेश टांक ने सरकार से मांग की है कि सरकार ज्वैलर्स के लिए आर्थिक पैकेज और रत्नदीप योजना लागू करे। मंदी से निपटने के लिए ज्वैलर्स के लिए यही एकमात्र विकल्प है। कंपनी के छुट्टी घोषित करने से 50 हजार कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे। किरण जेम्स की गिनती दुनिया की बड़ी प्राकृतिक हीरा कंपनियों में होती है।
दरअसल, वैश्विक मांग में गिरावट आने से देश में हीरा कारोबारियों का स्टॉक बढ़ गया है। किरण जेम्स ‘दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक हीरा निर्माता’ होने का दावा करता है और पॉलिश किए गए हीरों के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है, उसने अपने कर्मचारियों के लिए 17-27 अगस्त तक छुट्टी की घोषणा की है।
आपको बता दें कि स्पेस सूरत डायमंड बोर्स में 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। जिनमें से 40,000 प्राकृतिक हीरे काटते और पॉलिश करते हैं। जबकि 10,000 लैब-ग्रोन डायमंड यूनिट में काम करते हैं।
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
2 hours ago