अहमदाबादः Surat Building Collapses Update गुजरात के सूरत शहर के सचिन इलाके में शनिवार को एक पांच मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है। फिलहाल घटना स्थल पर रेस्क्यू अभियान जारी है। NDRF और SDRF की टीम मौके पर डटी हुई है। सूरत महानगर पालिका के मेयर दक्षेश मावानी, डिप्टी मेयर नरेंद्र पाटिल, बीजेपी विधायक संदीप देसाई और विपक्ष के नेता पायल साकरिया समेत अन्य नेता भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।
Surat Building Collapses Update सूरत के चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारीक का कहना है कि रात भर सर्च ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान एक महिला की आवाज आ रही थी तो एक फायर कर्मी को अंदर भेजकर महिला को खींचकर बाहर निकाला। अब तक टीम ने सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक किसी के भी लापता होने की जानकारी सामने नहीं आई है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है कि कोई व्यक्ति लापता तो नहीं है।
सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम गहलोत का कहना है, “एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम अभी-भी राहत और बचाव अभियान जुटी हैं। बिल्डिंग में 5 फ्लैट में लोग रह रहे थे। कई लोगों के अंदर फंसे होने की संभावना बताई गई थी, जिसमें से 7 के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक महिला घायल मिली थी, जिसकी हालत अब स्थिर है। मकान की स्थिरता के संबंध में निगम की ओर से नोटिस जारी किया था। मौके पर FSL की टीम भी जांच कर रही है। पुलिस इसमें FIR दर्ज कर कार्रवाई करेगी।
#UPDATE | Gujarat: Chief Fire Officer, Surat, Basant Pareek says, "…The search operation continued throughout the night. Seven dead bodies have been recovered…" https://t.co/HVUp7jB6ro pic.twitter.com/X6ojSZAu1a
— ANI (@ANI) July 7, 2024
‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन 17 जनवरी को
58 mins ago