Amit Shah Unedited Speech

Amit Shah Unedited Speech: सुप्रिया श्रीनेत ने दिखाई केंद्रीय गृहमंत्री के स्पीच की Unedited कापी, कहा – ‘अमित शाह को हाथ जोड़कर..’

Amit Shah Unedited Speech: सुप्रिया श्रीनेत ने दिखाई केंद्रीय गृहमंत्री के स्पीच की Unedited कापी, कहा - 'अमित शाह को हाथ जोड़कर..'

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 12:02 PM IST
,
Published Date: December 19, 2024 12:02 pm IST

Amit Shah Unedited Speech: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसस में बाबा साहब अंबेडकर को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर जमकर हल्ला बोल रही है। साथ ही संसद परिसर में नारेबाजी भी की जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह पर बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की है। तो वहीं, अब कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए।

Read More: Ajay Chandrakar on Ambedkar Row: अंबेडकर विवाद पर छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत, भाजपा विधायक ने ट्वीट कर राहुल-प्रियंका की बोलती की बंद! 

सुप्रिया श्रीनेत ने दिखाई केंद्रीय गृहमंत्री के स्पीच की Unedited कापी

सुप्रिया श्रीनेत ने राज्य सभा की वेबसाइट से अमित शाह की Unedited स्पीच दिखाते हुए कहा कि, इसके पेज नंबर 344 पर वो साफ कहते हैं- मान्यवर, अभी एक फैशन हो गया है- ‘अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों में स्वर्ग मिल जाता।’ ये शब्द गृह मंत्री अमित शाह ने देश के सदन में कहे हैं। इस वक्तव्य को किसी प्रकार से तोड़ा- मरोड़ा नहीं गया है। इस वक्तव्य का साक्ष्य राज्य सभा की वेबसाइट पर है। अमित शाह को इस अक्षम्य अपराध के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें इस देश के सामने हाथ जोड़कर खड़े होना चाहिए। 

Read More: Jogi Congress Merge in Congress? रेणु जोगी की कांग्रेस में होगी वापसी? पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान, जानिए क्या है कांग्रेस की राय

अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर को लेकर क्या बयान दिया है?

अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था कि आजकल बाबा साहेब आंबेडकर का नाम लेना फैशन बन गया है। उन्होंने कहा था, “अभी एक फैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात बार स्वर्ग मिल जाता।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

सुप्रिया श्रीनेत ने अमित शाह के बयान को लेकर क्या आरोप लगाया है?

सुप्रिया श्रीनेत ने राज्य सभा की वेबसाइट पर अमित शाह की स्पीच का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि गृह मंत्री ने बाबा साहब अंबेडकर को लेकर एक असंवेदनशील टिप्पणी की है, जो माफी योग्य नहीं है।

अमित शाह का विवादित बयान क्या है?

अमित शाह ने कहा था, “अभी एक फैशन हो गया है- ‘अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों में स्वर्ग मिल जाता।'”