नई दिल्ली। महादेव बेटिंग ऐप को लेकर इन दिनों देशभर में चर्चा हो रही है। इसी बीच महादेव बेटिंग ऐप को लेकर सुप्रिया श्रीनेत का बड़ा बयान सामने आया है। सुप्रिया ने अपने ट्वीटर अकाउंट में वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि मोदी जी महादेव ऐप बैन नहीं करेंगे और न ही महादेव ऐप के प्रमोटर रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर को दुबई से गिरफ़्तार करेंगे। लेकिन, सट्टे (betting app) पर 28% टैक्स लगा कर मोदी जी वसूली जरूर करेंगे।
🔺महादेव ऐप बैन नहीं करेंगे मोदी जी
🔺महादेव ऐप के प्रमोटर रवि उप्पल & सौरभ चंद्राकर को दुबई से गिरफ़्तार नहीं करेंगे मोदी जी
🔺सट्टे (betting app) पर 28% टैक्स लगा कर वसूली करेंगे मोदी जी
🔺लेकिन जब करारी हार का सामना होगा तो अपने सबसे प्रबल घटक दल ED से स्वाँग रचवायेंगे -… pic.twitter.com/6odtsxEwha
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 4, 2023
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि जब करारी हार का सामना होगा तो अपने सबसे प्रबल घटक दल ED से स्वांग रचवायेंगे। पहले राजस्थान और अब छत्तीसगढ़ में। ED का ख़ुद का केस छत्तीसगढ़ की पुलिस की मार्च FIR पर आधारित है। छत्तीसगढ़ की पुलिस ने 70 केस रजिस्टर किए, 450 लोगों को गिरफ़्तार किया, 191 लैपटॉप, 860 मोबाइल फ़ोन, 1.5 करोड़ के एसेट, 41 लाख कैश, बैंक अकाउंट में 16 करोड़ सीज़ किए हैं।
मोदी सरकार से महादेव ऐप को बैन करने और प्रमोटरों की गिरफ़्तारी के लिए कहा – जो नहीं किया गया। PM मोदी, आप राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं, हमारे मुख्यमंत्रियों अशोक गहलोत, भपेश बघेल और उनके सहयोगियों के साथ और ज़्यादती कीजिए – जनता सूद समेत बदला लेगी। हिमाचल और कर्नाटका याद है ना?
किशोरी ने महाकुम्भ में साध्वी बनने की घोषणा की
2 hours agoभारत के शहरों में छह वर्ष में पीएम 2.5 प्रदूषण…
2 hours agoममता ने गंगासागर मेले के दौरान किसी भी तरह की…
2 hours ago