Supreme Court 75 Years: 75 साल का हुआ हमारा सुप्रीम कोर्ट.. आज मनेगा हीरक जयंती, PM मोदी करेंगे शिरकत | Supreme Court 75 Years

Supreme Court 75 Years: 75 साल का हुआ हमारा सुप्रीम कोर्ट.. आज मनेगा हीरक जयंती, PM मोदी करेंगे शिरकत

Edited By :  
Modified Date: January 28, 2024 / 07:57 AM IST
,
Published Date: January 28, 2024 7:57 am IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे सुप्रीम कोर्ट सभागार में भारत के सुप्रीम कोर्ट की डायमंड जुबली जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे।

Alka Lamba In CG: अलका लाम्बा आ रही हैं रायपुर.. राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रदेश का दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम..

सुप्रीम कोर्ट के 75वें वर्ष का अनावरण करते हुए प्रधानमंत्री नागरिक-केंद्रित सूचना और प्रौद्योगिकी पहल शुरू करेंगे, जिसमें डिजिटल सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट (डिजी एससीआर), डिजिटल कोर्ट 2.0 और सुप्रीम कोर्ट की नई वेबसाइट शामिल हैं। इस अवसर पर वह सभा को भी संबोधित करेंगे।

डिजिटल सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट (एससीआर) देश के नागरिकों को मुफ्त और इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में सुप्रीम कोर्ट के फैसले उपलब्ध कराएगी। डिजिटल एससीआर की मुख्य विशेषताएं यह हैं कि 1950 के बाद से 36,308 मामलों को कवर करने वाली सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट के सभी 519 खंड डिजिटल प्रारूप में बुकमार्क किए गए यूजर्स के अनुकूल और खुली पहुंच के साथ उपलब्ध होंगे।

डिजिटल कोर्ट 2.0 एप्लिकेशन जिला अदालतों के जजों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में अदालती रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के लिए ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के तहत हालिया पहल है। इसे वास्तविक समय के आधार पर भाषण को पाठ में बदलने के लिए आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग के साथ जोड़ा गया है।

Bharat Jodo Nyay Yatra: ममता दीदी के मांद में आगे बढ़ेगी राहुल की ‘न्याय यात्रा’.. बंगाल में नहीं मिली सभा की इजाजत..

प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट की नई वेबसाइट भी लॉन्च करेंगे। नई वेबसाइट अंग्रेजी और हिंदी में द्विभाषी प्रारूप में होगी और इसे यूजर्स के अनुकूल इंटरफेस के साथ फिर से डिजाइन किया गया।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 
Flowers