नासिक, महाराष्ट्र। नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से ऑक्सीजन की सप्लाई करीब 30 मिनट रुकी रही। इसके चलते 22 मरीजों की मौत हो गई। कलेक्टर ने इन मौतों की पुष्टि की है।
पढ़ें- 18 से 45 साल की आयु के लोगों को मुफ्त में लगेगा टीक…
अभी 30 से 35 मरीजों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिस वक्त ऑक्सीजन सप्लाई रोकी गई उस वक्त 171 मरीज ऑक्सीजन पर और 67 मरीज वेंटीलेटर पर थे।
पढ़ें- कोविशील्ड वैक्सीन निजी अस्पतालों को 600 और राज्य सर…
जानकारी के मुताबिक, टैंक से आने वाले सप्लाई पाइप में लीकेज हुआ था। अभी इसे सुधार दिया गया है।
पढ़ें- वैक्सीन रणनीति.. नोटबंदी से कम नहीं, फिर लोग लाइनों…
इस लीकेज के दौरान 20 किलो लिक्विड ऑक्सीजन बर्बाद हुई। फिलहाल हॉस्पिटल के साथ जिला प्रशासन ने भी इस लीकेज की जांच शुरू कर दी है।