जयपुर, 17 दिसंबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने मंगलवार को डूंगरपुर के जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को परिवादी से दो लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि परिवादी ने आरोपी के खिलाफ जल जीवन मिशन योजना के तहत करवाये गये कार्यों के करीब 2.50 करोड़ रुपये के बकाया बिल को पास करने की एवज में पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांग की शिकायत ब्यूरो में दी थी।
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो के दल ने मंगलवार को आरोपी अधीक्षण अभियंता अनिल कठवाहा को परिवादी से दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया।
मेहरडा ने बयान में बताया कि आरोपी के खिलाफ मामल दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा कुंज नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)