कलैइगनार अस्पताल में अचानक बिजली गुल होने से मरीजों को हुई परेशानी |

कलैइगनार अस्पताल में अचानक बिजली गुल होने से मरीजों को हुई परेशानी

कलैइगनार अस्पताल में अचानक बिजली गुल होने से मरीजों को हुई परेशानी

:   Modified Date:  November 17, 2024 / 03:05 PM IST, Published Date : November 17, 2024/3:05 pm IST

चेन्नई, 17 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के चेन्नई में गिण्डी स्थित कलैइगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शनिवार देर रात अचानक बिजली गुल हो गई, जिससे मरीज और उनके परिजनों को परेशानी हुई।

ऐसा माना जा रहा है कि अस्पताल में संभवत: शॉर्ट सर्किट होने कारण बिजली गुल हो गई।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुप्रिया साहू ने बताया कि अस्पताल के मुख्य केबल में आग लग गई, जिससे यहां बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई।

उन्होंने बताया, ‘‘जेनरेटर का एक तार भी इसमें प्रभावित हुआ। लेकिन हमने तुरंत ही एक अलग जेनरेटर के माध्यम से 419 मरीजों के लिए बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की, जिनमें से 15 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।’’

साहू ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता और अन्य अधिकारियों ने एक हाई वोल्टेज केबल के माध्यम से बिजली आपूर्ति सुनि‍श्चित की। फिलहाल जनरेटर की मरम्मत का काम जारी है।

साहू ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘अब हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि वेंटिलेटर सपोर्ट और क्रिटिकल केयर पर मौजूद मरीज़ों पर कोई असर न पड़े। हमने उनके परिजनों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया है। अस्पताल के मुख्य हिस्से में आपूर्ति अब बहाल हो गई है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।’’

भाषा प्रीति शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)