नई दिल्ली। सुबोध कुमार जायसवाल सीबीआई के नए प्रमुख बनाए गए हैं। सुबोध 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, सुबोध कुमार जायसवाल दो साल तक सीबीआई डायरेक्टर के पद पर रहेंगे।
वह पूर्व में महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पद पर रहे हैं। वर्तमान में जायसवाल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक हैं।
पढ़ें- रिटायर्ड डीएसपी का बेटा आकाश दुबे करता था रेमडेसिवि…
बता दें कि इस समय 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी और सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा सीबीआई निदेशक का प्रभार संभाल रहे हैं। सिन्हा को यह प्रभार ऋषि कुमार शुक्ला के सेवानिवृत्त होने के बाद सौंपा गया था। वह दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फरवरी में सेवानिवृत्त हुए थे।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज ‘काला दिवस’ मनाएंगे किसान, घरों और…
नए सीबीआई डायरेक्टर के चयन के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति की बैठक हुई थी। प्रधानमंत्री के अलावा समिति के दो अन्य सदस्य लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमन्ना भी बैठक में उपस्थित थे. यह बैठक प्रधानमंत्री आवास पर हुई।
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
5 hours ago