तीन साल नहीं अब चार साल की पढ़ाई के बाद मिलेगी डिग्री

UGC’s New Draft Rules: तीन साल नहीं अब चार साल की होगी पढ़ाई, तब मिलेगी स्नातक ऑनर्स की डिग्री

UGC's New Draft Rules: after 4 year study you will get degree : तीन साल नहीं अब चार साल की होगी पढ़ाई, तब मिलेगी स्नातक ऑनर्स की डिग्री

Edited By :   Modified Date:  December 10, 2022 / 09:58 AM IST, Published Date : December 10, 2022/9:55 am IST

नयी दिल्ली : UGC’s New Draft Rules : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा तैयार नये नियमों के मसौदे के अनुसार छात्र तीन के बजाय चार साल की पढ़ाई पूरी करने पर ही स्नातक की ‘ऑनर्स’ डिग्री हासिल कर सकेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार तैयार किए गए ‘चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रमों के लिए पाठ्यक्रम और क्रेडिट फ्रेमवर्क’ के मसौदे को सोमवार को अधिसूचित किए जाने की संभावना है।

Read More : MCD रिजल्ट के बाद मचा सियासी बवाल, ‘AAP’ में शामिल इन नेताओं ने फिर से थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, माफी मांगी और…

‘‘छात्र 120 क्रेडिट (अकादमिक घंटों की संख्या के माध्यम से मापा जाता है) पूरा होने पर तीन साल में स्नातक डिग्री और 160 क्रेडिट पूरा होने पर चार साल में स्नातक ऑनर्स की डिग्री प्राप्त करने में सक्षम होंगे।’’ मसौदे में कहा गया है, ‘‘अगर छात्र शोध विशेषज्ञता के लिए जाना चाहते हैं, तो उन्हें अपने चार साल के पाठ्यक्रम में एक शोध परियोजना शुरू करनी होगी। इससे उन्हें शोध विशेषज्ञता के साथ ऑनर्स की डिग्री मिलेगी।’’ फिलहाल छात्रों को तीन साल के स्नातक कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद ऑनर्स डिग्री मिलती है।

Read More : FIFA 2022: मैच के दौरान हुआ जमकर बवाल, आपस में भीड़ गए दोनों टीमों के खिलाड़ी, देखें VIDEO

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें