ओडिशा में छात्र संघ चुनाव अगले शैक्षणिक सत्र से होंगे:माझी |

ओडिशा में छात्र संघ चुनाव अगले शैक्षणिक सत्र से होंगे:माझी

ओडिशा में छात्र संघ चुनाव अगले शैक्षणिक सत्र से होंगे:माझी

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 06:56 PM IST
,
Published Date: December 26, 2024 6:56 pm IST

कटक, 26 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में छात्र संघों के चुनाव अगले शैक्षणिक सत्र से कराये जाएंगे। राज्य में छात्र संघ चुनाव 2018 से नहीं कराये जा रहे हैं।

ओडिशा के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 49वें सत्र का उद्घाटन करने के बाद माझी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य में कई वर्षों से कॉलेज और विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। मुझे आज भी समझ नहीं आता कि पूर्ववती सरकार ने इसे क्यों रोक दिया था।’’

मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि उनकी सरकार ‘‘अगले शैक्षणिक सत्र में छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर सक्रियता के साथ विचार कर रही है और ये चुनाव निश्चित रूप से होंगे।’’

बीजू जनता दल (बीजद) के नेतृत्व वाली राज्य की पूर्ववर्ती सरकार ने विश्वविद्यालय परिसरों में हिंसा और कोविड-19 महामारी सहित विभिन्न कारणों से 2018 से कॉलेज चुनाव कराना बंद कर दिया था।

एबीवीपी ने सितंबर 2023 में उड़ीसा उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर करके राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया था।

भाषा रवि कांत रवि कांत अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)