छात्र नकल न कर पाएं, सिर पर रख दिया गया गत्ता, ऐसे ही दिया एग्जाम.. देखिए | Students can not copy, cardboard placed on the head, similar exam

छात्र नकल न कर पाएं, सिर पर रख दिया गया गत्ता, ऐसे ही दिया एग्जाम.. देखिए

छात्र नकल न कर पाएं, सिर पर रख दिया गया गत्ता, ऐसे ही दिया एग्जाम.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: October 19, 2019 10:51 am IST

बेंगलुरू, कर्नाटक। छात्रों को नकल करने से रोकने के लिए एक कॉलेज ने अजीबो गरीब कोशिश की है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल तस्वीरें हावेरी के एक कॉलेज की है, जहां छात्रों को नकल करने से रोकने के लिए उनके सिर पर एक गत्ता रख दिया ताकि बच्चे सिर्फ और सिर्फ अपनी कॉपी पर फोकस कर सके।

पढ़ें- कांग्रेस नेता पर शारीरिक शोषण और 17 लाख हड़पने का आरोप, शिकायत की जांच के बाद मामला दर्ज

कॉलेज की इस हरकत पर राज्य सरकार ने उसे नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। एग्जाम से पहले छात्रों के पास गत्ता रख दिया गया था। छात्रों को पहले यह तो समझ नहीं आया कि इसका इस्तेमाल कहां करना है और यह क्यों दिया जा रहा है? कुछ देर बाद ही शिक्षकों ने उन्हें ये गत्ता अपने सिर पर पहनने से लिए कहा और गत्ते में दिए गए छेद से देखने को बोला गया। शिक्षक की यह बात सुन छात्र पूरी तरह से दंग रह गए। छात्रों ने इसे पहनने के बाद अपना परीक्षा दिया।

पढ़ें- 17 गायों की मौत मामले में सरपंच पति, सचिव के साथ 7 लोग गिरफ्तार, सी.

बता दें कि इस घटना की जानकारी राज्य सरकार जब हुई तो उसने इस पर हैरानी जताते हुए कॉलेज को नोटिस जारी कर भविष्य में इसे दोहराने पर कॉलेज की मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी है। 

पढ़ें- मंत्री इमरती देवी का बयान, सिंधिया को ही मिलेगी मध्य प्रदेश की कमान

राज्यपाल पर सीएम का बयान

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/jRksw0VWhAM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>