मुजफ्फरपुरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक व छात्रा एक दूसरे के प्यार में दीवानगी की सारी हदें पार कर दी। छात्रा ने शिक्षक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि शिक्षक ने शादी का वादा कर गलत काम किया। फिर शादी से मुकर गया। विवाद बढ़ने के बाद कोचिंग संचालक घर से फरार है। मामला पीयर थाना क्षेत्र के हत्था ओपी इलाके की है।
Read more : शौक पूरा करने के लिए नहीं थे पैसे, 3 युवकों ने रची ये खौफनाक साजिश, अब हवालात में कटेगी तीनों की रातें
महिला थाने में की गई शिकायत में किशोरी ने बताया है कि वह इलाके के एक कोचिंग में पढ़ती थी, जहां संचालक अशोक सहनी द्वारा पिछले साल दिसंबर में उसका प्रेम हुआ। इसके बाद अशोक द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार यौन शोषण किया जाता रहा। जब भी शादी के लिए किशोरी कहती तो आरोपित टालमटोल कर देता था। इसके बाद किशोरी ने इसकी जानकारी स्वजन को दी। चर्चा है कि किशोरी गर्भवती हो गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मेडिकल जांच के बाद ही इसका पर्दाफाश हो सकेगा।
Read more : Alia Bhatt की डुप्लीकेट करने वाली है छोटे पर्दे पर एंट्री, इस मशहूर शो में आएंगी नजर
महिला थाने की पुलिस का कहना है कि किशोरी का अब कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा। साथ ही मेडिकल जांच कराई जाएगी। घटना के बाद गांव में तनाव भांप पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी है। आरोपित घर से फरार है। हत्था ओपी की पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। हत्था ओपीध्यक्ष संतोष कुमार का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। उसके स्वजन पर पुलिस की ओर से दबिश बनाया गया है। जल्द ही आरोपित पकड़ा जाएगा।