Student Slapped Teacher: कहा जाता है कि माता- पिता से भी ऊपर गुरू का पद होता है जो हमें शिक्षा और ज्ञान देता है। लेकिन क्या होगा जब एक छात्र ही अपने ही टीचर का टीचर बन जाएं। दरअसल कैलिफ़ोर्निया के एक स्कूल से खबर आई है कि यहां एक हाई स्कूल के छात्र ने अपनी महिला टीचर को थप्पड़ मार दिए इतना हीं नहीं टीचर पर कई बार हमले भी किए।
बता दें कि कैलिफ़ोर्निया में पार्कलैंड हाई स्कूल के छात्र ने अपनी महिला क्लास टीचर को थप्पड़ जड़ दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छात्र को शिक्षिका से भिड़ते और उस पर हिंसक हमला करते देखा जा सकता है। कई बार अटैक किए जाने के बावजूद, शिक्षक शांतचित्त दिखाई देती है और छात्र के मौखिक और शारीरिक हमले का शांति से जवाब देती है। लेकिन सिरफिरा छात्र लगातार शिक्षक को थप्पड़ मारता है जिससे उसका चश्मा टूट गया।
Student Slapped Teacher: वहीं मिली जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र पर तीन दुष्कर्मों का आरोप लगाया गया था, जिसमें एक सरकारी अधिकारी पर हमला, धमकियां देना और दुष्कर्म के दो मामले शामिल थे। इसके अलावा, पार्कलैंड हाई स्कूल के प्रिंसिपल, नोएल कीनर ने भी चेतावनी दी कि आरोपी छात्र को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा और कहा कि उसका व्यवहार स्कूल की अपने छात्रों की अपेक्षाओं को प्रदर्शित नहीं करता है।
▶️हाई स्कूल के छात्र ने महिला क्लास टीचर को जड़ा थप्पड़
▶️वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
▶️छात्र को हिरासत में लिया गया, मामला कैलिफोर्निया का है#Teacher | #Student | #Beaten | #ViralVideo | #Viral | #California pic.twitter.com/9YlpvKW7D9
— IBC24 News (@IBC24News) April 18, 2024
दिल्ली में उड़ान भवन कार्यालय परिसर में लगी आग
39 mins ago