छात्र संगठनों ने जंतर-मंतर पर एनटीए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया |

छात्र संगठनों ने जंतर-मंतर पर एनटीए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

छात्र संगठनों ने जंतर-मंतर पर एनटीए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

:   Modified Date:  June 27, 2024 / 10:02 PM IST, Published Date : June 27, 2024/10:02 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) नीट-यूजी, पीजी और यूजीसी-नेट जैसी कई केंद्रीय परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों ने बृहस्पतिवार को जंतर-मंतर पर अपने अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन किया।

छात्र बड़ी संख्या में यहां जंतर-मंतर पर एकत्रित हुए। वे हाथों में ढपली, पोस्टर और बैनर लिए हुए थे जिन पर ‘नीट आवेदकों को न्याय दिलाओ’, ‘एनटीए की विफलता से हमारा भविष्य खतरे में’ और ‘पेपर लीक का एक ही समाधान है, एनटीए को भंग करो’ जैसे नारे लिखे थे।

भाकपा (माले) लिबरेशन के सांसद राजा राम सिंह समेत कई नवनिर्वाचित सांसदों ने भी छात्रों के साथ एकजुटता दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और सभा को संबोधित किया।

ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा), दिल्ली विश्वविद्यालय के क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस), दिशा छात्र संगठन जैसे वाम समर्थित छात्र समूहों ने संयुक्त रूप से यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)