नई दिल्ली : murder of Sidhu Moose Wala : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पंजाब में होने वाले गैंगवार को सामने ला दिया है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तार दिल्ली से लेकर कनाडा तक जुड़ रहे हैं। एक साथ कई राज्यों की पुलिस और STF इस मामले का खुलासा करने और दोषियों को पकड़ने में लगी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
murder of Sidhu Moose Wala : बता दें कि, सिद्धू मूसेवाला पंजाबी गायक के साथ ही कांग्रेस नेता भी थे। सिद्धू मूसेवाला पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार रहे। मानसा के पास कार से जा रहे मूसेवाला पर 30 गोलियां बरसाई गई थी। 28 साल के गायक मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या से पंजाब की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही इस बात को लेकर भी सवाल उठे कि सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा घटाने के एक दिन बाद ही उसकी हत्या हो गई। इस वारदात के बाद विपक्षी दलों ने सीएम भगवंत मान से इस्तीफे की मांग की है।
यह भी पढ़े : ज्यादा पैसा कमाने के लालच में शुरू किया गोरखधंधा, लोगों से की करोड़ो की ठगी, पुलिस ने मारा छापा तो…
murder of Sidhu Moose Wala : कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बरार द्वारा सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद पुलिस ने गैंगवार के नजरिए से जांच शुरू की है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है। इसके बाद पंजाब पुलिस ने दिल्ली और उत्तराखंड में भी कई गैंगस्टर्स के सुराग तलाशना शुरू कर दिया है । दिल्ली पुलिसन ने उत्तराखंड से 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ की है।
कोच्चि ‘जल मेट्रो’ के सफल प्रयोग को देश भर में…
51 mins ago