नोएडा (उप्र), एक फरवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार से लेकर 31 मार्च तक दो महीने के लिए धारा 144 लागू की गई है। कोविड-19 महामारी के बीच चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर में लगायी गयी धारा-144 अब मार्च के अंत तक लागू रहेगी।
पढ़ें- बजट में कर्मचारियों को मिलेगी सौगात, फिटमेंट फैक्टर को हरी झंडी मिली.. तो 8000 रुपए बढ़ेगा वेतन
अपर पुलिस उपायुक्त (कानून-व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने इस बाबत आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी को आपदा घोषित किया गया है और 10 फरवरी को जनपद में मतदान होना है। इन दो महीनों में बसंत पंचमी, रविदास जयंती, होली समेत कई त्योहार आने वाले हैं, जिसे देखते हुए जनपद में एक फरवरी से 31 मार्च तक धारा-144 लागू रखने का फैसला किया गया है।
पढ़ें- हाई स्कूल में कोरोना ब्लास्ट, 1 शिक्षक सहित 10 बच्चे कोरोना पॉजिटिव.. स्कूल तीन दिनों के लिए बंद
उन्होंने बताया कि इस दौरान मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी के बिना कोई भी सभा का आयोजन नहीं किया जा सकता। शादी समारोह में 100 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते।
पढ़ें- शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट से बड़ा झटका, 6800 अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक
द्विवेदी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में घर-घर जाकर प्रचार करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर 20 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी और प्रत्याशी एक बार में काफिले में पांच से अधिक गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
कश्मीर के लिए सीधी रेल सेवा का जम्मू पर कोई…
21 mins agoवह समय दूर नहीं जब भारत में पहली बुलेट ट्रेन…
42 mins ago