धार्मिक आधार पर विभाजन की कोशिश कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी: सिद्धरमैया |

धार्मिक आधार पर विभाजन की कोशिश कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी: सिद्धरमैया

धार्मिक आधार पर विभाजन की कोशिश कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी: सिद्धरमैया

:   Modified Date:  September 12, 2024 / 03:57 PM IST, Published Date : September 12, 2024/3:57 pm IST

बेंगलुरु, 12 सितंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को कहा कि मांड्या जिले के नागमंगला में कुछ उपद्रवियों ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा की घटना को अंजाम दिया, जो समाज में अमन-चैन बिगाड़ना चाहते हैं।

सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य सरकार ने बुधवार रात को दो गुटों के बीच हुए इस संघर्ष को गंभीरता से लिया है।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारी पहली प्राथमिकता समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने की है।’’

सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य पिछले डेढ़ साल में बिना किसी हिंसा और दंगे के सभी समुदायों के लिए ‘अमन की बगिया’ की तरह रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग धार्मिक आधार पर राज्य में विभाजन की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वे किसी जाति या धर्म के हों।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जनता से अनुरोध करता हूं कि शांति कायम रखने और संयम बनाने में हमारे साथ सहयोग करें तथा उकसावे में नहीं आएं।’’

पुलिस के अनुसार, मांड्या जिले के बोदारीकोप्पालू गांव से जब गणेश प्रतिमा विसर्जन का जुलूस कस्बे में एक उपासना स्थल के पास पहुंचा तो दो गुटों के बीच कहासुनी हो गई और इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया।

पुलिस ने बताया कि दो समूहों के बीच झड़प के बाद कुछ दुकानों और गाड़ियों में आग लगा दी गई।

पुलिस के अनुसार कस्बे में अब स्थिति नियंत्रण में है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

भाषा वैभव सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)