तमिलनाडु में रेल पटरी पर रखे गए थे पत्थर; सतर्क लोको पायलट ने समय रहते लगाई ब्रेक |

तमिलनाडु में रेल पटरी पर रखे गए थे पत्थर; सतर्क लोको पायलट ने समय रहते लगाई ब्रेक

तमिलनाडु में रेल पटरी पर रखे गए थे पत्थर; सतर्क लोको पायलट ने समय रहते लगाई ब्रेक

Edited By :  
Modified Date: November 1, 2024 / 08:08 PM IST
,
Published Date: November 1, 2024 8:08 pm IST

तेनकासी (तमिलनाडु), एक नवंबर (भाषा) चेन्नई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के सतर्क लोको पायलट ने बृहस्पतिवार देर रात तेनकासी जिले में ट्रेन पटरी पर रखे दो पत्थर देखने के बाद समय रहते ब्रेक लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

श्रीविल्लीपुथुर रेलवे पुलिस ने बताया कि यह घटना कदयानल्लूर के निकट हुई। उसने बताया कि जांच जारी है।

उसने बताया कि सेंगोट्टई-चेन्नई पोथिगई एक्सप्रेस चेन्नई जा रही थी, तभी लोको पायलट ने पटरी पर रखे पत्थरों को देखा और समय रहते ट्रेन रोक दी। बाद में, पत्थरों को हटाए जाने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

भाषा सुभाष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers