Stock Market Holidays 2025 नई दिल्ली: दिसंबर महीने का एक और कारोबारी सप्ताह बीते शुक्रवार को समाप्त हो गया। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी क्रमशः 843 और 219 अंकों की बड़ी तेजी के साथ कारोबार करके बंद हुए हैं। साल 2024 में अब केवल 14 कारोबारी सत्र ही बाक़ी हैं। इसके बाद हम एक नए कैलेंडर ईयर में पहुंच जाएंगे।
Read More: देश में ईवी चार्जिंग ढांचे के लिए 2030 तक 16,000 करोड़ रुपये व्यय की जरूरतः रिपोर्ट
एक्सचेंज ने नए साल यानी कि 2025 के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। बीते शुक्रवार को BSE एक्सचेंज ने 2025 में शेयर बाजार कितने दिन बंद रहेगा। इसकी जानकारी दे दी है। जिसके मुताबिक 2025 में शनिवार और रविवार की रेगुलर छुट्टी को छोड़कर के कुल 14 दिन शेयर बाजार में किसी भी प्रकार का कामकाज नहीं होगा। अर्थात इन 14 दिन पर शेयर बाजार बंद रहेगा।
जनवरी महीना
2025 के जनवरी महीने में एक भी छुट्टी नहीं है। शेयर बाजार केवल शनिवार और रविवार को ही बंद रहेगा। आमतौर पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की वजह से बाजार बंद ही रहता है लेकिन इस बार 26 जनवरी रविवार को पड़ा रहा है और इस दिन बाजार वैसे भी बंद रहता है।
फरवरी महीना
BSE एक्सचेंज के मुताबिक 2025 का पहला ट्रेडिंग हॉलिडे 26 फरवरी दिन बुधवार को पड़ेगा इस दिन महाशिवरात्रि होने की वजह से छुट्टी रहेगी।
मार्च महीना
2025 के मार्च महीने में शेयर बाजार 2 दिन बंद रहेगा। 14 मार्च दिन शुक्रवार को होली की वजह से और 31 मार्च दिन सोमवार को रमजान ईद की वजह से बंद रहेगा।
Read This: नवंबर में निर्यात 4.85 प्रतिशत घटा, सोने का आयात रिकॉर्ड स्तर पर
अप्रैल महीना
अप्रैल महीने में 10 अप्रैल दिन गुरुवार को श्री महावीर जयंती, 14 अप्रैल दिन सोमवार डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह से बाजार में कारोबार नहीं होगा।
मई महीना
2025 के 1 मई दिन गुरुवार को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके बाद जून और जुलाई महीने में किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं है।
अगस्त महीना
अगस्त में बाजार 2 दिन बंद रहेगा। पहला 15 अगस्त दिन शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की वजह से और फिर 27 अगस्त दिन बुधवार को गणेश चतुर्थी की वजह से छुट्टी रहेगी। सितंबर महीने में कोई भी छुट्टी नहीं है।
अक्टूबर महीना
साल 2025 के अक्टूबर महीने में शेयर बाजार 3 दिन बंद रहेगा। पहले 2 अक्टूबर दिन गुरुवार को गांधी जयंती और दशहरा की वजह से छुट्टी रहेगी। इसके बाद 21 अक्टूबर दिन मंगलवार को दिवाली लक्ष्मी पूजन की छुट्टी रहेगी और 22 अक्टूबर दिन बुधवार को दिवाली प्रतिपदा की वजह से छुट्टी रहेगी।
ध्यान रहे शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। मुहूर्त ट्रेडिंग के संबंध में आयोजित होने वाली ट्रेडिंग की समय अवधि की जानकारी एक्सचेंज आने वाले समय में देंगे।
नवंबर महीना
नवंबर महीने में बाजार 5 नवंबर दिन बुधवार को बंद रहेगा इस दिन देशभर में प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव जयंती मनाई जाएगी
दिसंबर महीना
2025 में नवंबर के बाद शेयर बाजार अंतिम बार क्रिसमस के अवसर पर यानी कि 25 दिसंबर दिन गुरुवार को बंद रहेंगे।
ध्यान रहे श्री राम नवमी 06 अप्रैल दिन रविवार और मुहर्रम 06 जुलाई दिन रविवार को पड़ रहा है और इस दिन वैसे भी शेयर बाजार बंद रहता है और बकरीद 7 जून दिन शनिवार को पड़ेंगी और इस दिन भी बाजार बंद रहेगा।
Read Also: वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही तक भारतीय आईटी क्षेत्र में नियुक्तियों की रफ्तार कम रहेगी : इक्रा
अब प्वाइंट्स में पढ़े पूरी खबर
– 2025 में शेयर बाजार 14 दिन बंद रहेगा, इसके अलावा हर शनिवार और रविवार को भी बाजार बंद रहता है।
– हां, दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के लिए विशेष “मुहूर्त ट्रेडिंग” सत्र आयोजित किया जाएगा।
– 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस है और यह रविवार के दिन आता है, इसलिए यह दिन पहले से ही बाजार बंद रहेगा।
– होली के अवसर पर 17 मार्च 2025 (सोमवार) को शेयर बाजार बंद रहेगा।
– हां, 25 दिसंबर 2025 (गुरुवार) को क्रिसमस के कारण बाजार बंद रहेगा।
Mallikarjun Kharge On RSS : ‘RSS के लोगों ने न…
51 mins ago